Posts

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक्सिस निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया

Image
मुंबई , 26  अगस्त 2025: भारत की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक, एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक्सिस निफ्टी500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो निफ्टी500 क्वालिटी 50 TRI को ट्रैक करेगा। इस फंड का प्रबंधन श्री कार्तिक कुमार और श्री हितेश दास (फंड मैनेजर) करेंगे। यह फंड निवेशकों को निफ्टी 500 यूनिवर्स से चुनी गई भारत की 50 हाई-क्वालिटी कंपनियों में निवेश करने का एक सरल, पारदर्शी और किफ़ायती तरीका प्रदान करेगा। इसका अंडरलाइंग निफ्टी500 क्वालिटी 50 इंडेक्स अपने घटकों का चयन कुछ खास मापदंडों के आधार पर करता है, जैसे कि हाई रिटर्न ऑन इक्विटी, कम फाइनेंशियल लीवरेज और स्थिर अर्निंग्स ग्रोथ। यह एक अनुशासित और नियमों पर आधारित (rules-based) पद्धति है जो स्टॉक चयन की प्रक्रिया से मानवीय पूर्वाग्रह को हटाती है। इस लॉन्च पर बोलते हुए, एक्सिस एएमसी के एमडी और सीईओ, बी. गोपकुमार ने कहा, "क्वालिटी एक समय-परीक्षित निवेश कारक (investment factor) है जिसने न केवल अनिश्चित बाजार चरणों के दौरान लचीलापन दिखाया है, बल्कि विकास चक्रों में भी तेजी से ...

जयपुर में अपने अर्गोनोमिक ऑफिस फर्नीचर के साथ B2B ग्रोथ को गति दे रहा है इंटरियो

Image
जयपुर, 26 अगस्त 2025: गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के तहत भारत के अग्रणी फर्नीचर ब्रांडों में से एक इंटरियो, शहर के तेजी से बढ़ते बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट ग्रोथ को पूरा करने के लिए जयपुर में अपने इंस्टीट्यूशनल, हेल्थकेयर और शिक्षा फर्नीचर के क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत कर रहा है। अन्य टियर 2 शहरों के साथ, जयपुर भी वाणिज्यिक रियल एस्टेट विस्तार का एक प्रमुख चालक बनकर उभर रहा है। 2024 में रियल एस्टेट डेवलपर्स द्वारा अधिग्रहित 3,294 एकड़ नई भूमि में से लगभग आधा (44%) टियर-2 और टियर-3 शहरों में केंद्रित था। राजस्थान के सबसे तेजी से बढ़ते शहर और राज्य के वाणिज्यिक और प्रशासनिक केंद्र के रूप में, जयपुर में कॉर्पोरेट विस्तार, खुदरा विकास और स्थायी भवन पहलों की बाढ़ आ रही है। शहर में 600 से अधिक IGBC-रेटेड हरित इमारतें हैं, जो 185 मिलियन वर्ग फुट को कवर करती हैं, जिससे राजस्थान हरित बुनियादी ढांचे के लिए भारत के शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हो गया है। यह विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, औद्योगिक क्षेत्रों के लिए सक्रिय भूमि की पहचान और पर्यावरण के अनुकूल निर्माण को अपनाने से, जयपुर को आधुनिक, स्थाय...

आशावरी माता की 18 वीं पदयात्रा 30 अगस्त को हरनाथपुरा से रवाना होगी

Image
दौसा 25 अगस्त 2025 – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आशावरी माता की 18 वीं पदयात्रा प्रातः 7:15 बजे 30 अगस्त 2025 को भोमिया बाबा के मंदिर हरनाथपुरा से रवाना होगी। भक्तगण पदयात्रा में गाते बजाते नाचते हुए दौसा के लिए प्रस्थान करते है। माता बहने बड़े बुजुर्ग और बच्चे युवा वर्ग भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेता है। जगह – जगह पदयात्रा का स्वागत किया जाता है।उस के बाद 31 अगस्त को आशावरी माता के मंदिर में पदयात्रा पहुँचती है। आशावरी माता सेवा समिति के सदस्यो ने बताया की समस्त झाड़ोलिया परिवार के भक्तगण हजारो की संख्या में हर वर्ष इस पद यात्रा में भाग लेते है और दौसा आशावरी माता के मंदिर में ढोक लगते है उस के बाद पंगत परसादी का आयोजन किया जाता है जिस में भक्तगण हजारो की संख्या में परसादी पाते है

“जयपुर के मान स्ट्रक्चरल्स ने इरकॉन के साथ मिलकर सफलतापूर्वक पूरा किया कटनी ग्रेड सेपरेटर प्रोजेक्ट ट्रायल रन”

Image
जयपुर 25 अगस्त 2025: मान स्ट्रक्चरल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 19 जुलाई 2025 को कटनी ग्रेड सेपरेटर प्रोजेक्ट का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया।। यह बड़ा रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट इरकॉन द्वारा वेस्ट सेंट्रल रेलवे ज़ोन के तहत बनाया जा रहा है। कंपनी का योगदान, खासकर अप लाइन के ट्रायल में रहा जिसको रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने खुद सराहा। यह प्रोजेक्ट एशिया के सबसे लंबे ग्रेड सेपरेटर पुलों में से एक है, इससे यह साबित होता है कि देश की बड़ी परियोजनाओं में निजी कंपनियों की भागीदारी कितनी महत्वपूर्ण होती जा रही है। मान स्ट्रक्चरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, गौरव रुंगटा ने कहा –“राष्ट्रहित की परियोजना में योगदान देना हमारे लिए गर्व की बात है। इस तरह की परिवर्तनकारी पहल का हिस्सा बनना और उच्च स्तर पर पहचान मिलना हमें और बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है।” इस प्रोजेक्ट में मान स्ट्रक्चरल्स को अप लाइन के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम का काम सौंपा गया। इसके तहत कंपनी ने 2x25KV, 50Hz AC इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम का डिज़ाइन और इंजीनियरिंग, उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण और सामग्री की सप्लाई अप लाइन और डाउन...

फोर्टिस हॉस्पीटल, जयपुर ने राजस्थान क्षेत्र के लिए ‘साईक-एड 2025’ ज़ोनल फाइनल्स का किया आयोजन

Image
जयपुर , 25  अगस्त , 2025: फोर्टिस हॉस्पिटल, जयपुर ने अपने नेशनल साइकोलॉजी क्विज़ प्रोग्राम के 8वें एडिशन ‘साईक-एड 2025’ का आयोजन किया जिसमें विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया और नेशनल फाइनल्स में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ा मुकाबला किया। साईक-एड, नेशनल लेवल की वार्षिक आधार पर फोर्टिस हेल्थकेयर द्वारा स्कूली छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली साइकोलॉजी क्विज़ है जिसके 8वें एडिशन में 900+ स्कूलों की भागीदारी देखी गई। साईक-एड के ऑनलाइन राउंड में देशभर के 190+ शहरों से 12000 से अधिक प्रतिभागियों ने क्विज़ में हिस्सा लिया। यह क्विज़ 11वीं और 12वीं के स्कूलों छात्रों के लिए तैयार की गई थी और साइकोलॉजी तथा इस विषय से जुड़े कन्सेप्ट्स की उनकी जानकारी की परख करना इसका उद्देश्य है। साईक-एड 2025 को जीडी गोयनका यूनीवर्सटी, प्रोजेक्ट सीएसीए, रूपा पब्लिकेशंस समेत फोर्टिस ग्रुप की कंपनी अदायु का समर्थन हासिल है। पिछले कुछ वर्षों में, साईक-एड ने नेशनल लेवल के फ्लैगशिप इवेंट के तौर पर अपनी साख बनायी है जिसमें महानगरों के अलावा छोटे शहरों और विदेश के स्कूलों की हिस्सेदारी रहती है और यह सभी के लिए सीखने तथा विचार...

स्क्रीन अवार्ड्स 2025: एक सांस्कृतिक माइलस्टोन का यूट्यूब के साथ डिजिटल-फर्स्ट आगाज

Image
  इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप बड़े गर्व के साथ भारत के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा और कहानियों के उत्सव , स्क्रीन अवार्ड्स 2025 को यूट्यूब पर एक नए रूप में पेश करने की घोषणा करता है। यह सिर्फ एक अवार्ड शो नहीं है। स्क्रीन अवार्ड्स 2025, संपादकीय विश्वसनीयता , सांस्कृतिक विरासत और डिजिटल पहुंच का एक शक्तिशाली संगम है। इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप की जर्नलिज्म - फर्स्ट के सिद्धांत के साथ , ये अवार्ड्स अपनी ईमानदारी और योग्यता के लिए जाने जाते हैं। विजेताओं का चयन स्क्रीन अकादमी करती है — यह एक स्वतंत्र , गैर - लाभकारी संस्था है जिसमें प्रशंसित फिल्म निर्माता , कलाकार और सांस्कृतिक हस्तियां शामिल हैं , जो सच्ची उत्कृष्टता को पहचानने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर , अनंत गोयनका ने कहा : " भारतीय सिनेमा एक ऐसे मंच का हकदार है जो कमाई से परे रचनात्मकता का जश्न मनाए। हमारे कहानीकार 1.4 अरब सपनों को जीते हैं — जो परंपराओं से जुड़े हैं...