यूरेका फोर्ब्स ने स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए श्रद्धा कपूर को बनाया अपना ब्रांड एम्बेसडर

राष्ट्रीय , 17 मई , 2025 – देश की स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उद्योग की अग्रणी कंपनी, यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड ने अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को वैक्यूम क्लीनर की अपनी प्रतिष्ठित श्रृंखला के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। चार दशकों से अधिक समय से लाखों भारतीय परिवारों के लिए भरोसेमंद इस कंपनी के लिए यह गठजोड़ भारत में घरेलू स्वच्छता और स्वस्थ जीवन जीने को बढ़ावा देने के उसके प्रयास की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यूरेका फोर्ब्स ने चार दशकों से अधिक की विरासत के साथ वैक्यूम क्लीनिंग बाज़ार की अग्रणी के रूप में, लगातार भारतीय घरों में अत्याधुनिक घरेलू सफाई प्रौद्योगिकी पेश की है। कंपनी के उत्पाद इसके बेजोड़ सेवा नेटवर्क जुड़े हैं। नए फोर्ब्स स्मार्टक्लीन रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर शक्तिशाली सक्शन को गीला पोछा लगाने के साथ जोड़ते हैं , जिससे आसानी से बेदाग फर्श हासिल किया जा सकता है। एआई और अगली पीढ़ी की लीडर ( LiDAR ) प्रौद्योगिकी से संचालित , ये स्मार्ट डिवाइस सटीकता , इंटेलिजेंस और बेजोड़ सुविधा प्रदान करते हैं। यूरेका फोर्ब्स श्रद्धा कपूर के साथ साझेदारी कर आज के युवा, शहरी उप...