ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश गुरुवार, 24 जुलाई, 2025 को खुलेगी
नेशनल , 22 जुलाई , 2025: ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड (“कंपनी”), अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) गुरुवार, 24 जुलाई, 2025 को खोलेगी। एंकर इन्वेस्टर बिडिंग डेट बिड/इश्यू ओपनिंग डेट से एक कार्यदिवस पहले, यानी बुधवार, 23 जुलाई, 2025 को होगी। बिड/इश्यू क्लोजिंग डेट सोमवार, 28 जुलाई, 2025 है। टोटल इश्यू साइज़ में फेस वैल्यू ₹10 वाले इक्विटी शेयर्स का फ्रेश इश्यू शामिल है, जो कुल ₹759.60 करोड़ तक का है। इश्यू का प्राइस बैंड ₹85/- से ₹90/- प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है ("प्राइस बैंड")। इस इश्यू में एलिजिबल एम्प्लॉइज़ के सब्सक्रिप्शन के लिए ₹75.96 मिलियन तक के इक्विटी शेयर्स का रिजर्वेशन शामिल है (जिसे "एम्प्लॉई रिजर्वेशन पोर्शन" कहा जाएगा)। कर्मचारी रिजर्वेशन के तहत बोली लगाने वाले पात्र कर्मियों को ₹3/- प्रति इक्विटी शेयर का डिस्काउंट दिया जा रहा है ("एम्प्लॉई रिजर्वेशन पोर्शन डिस्काउंट")। इस इश्यू में BEL शेयरहोल्डर्स को प्रोपोर्शनेट बेसिस पर अलॉटमेंट के लिए ₹303.84 मिलियन तक के इक्विटी शेयर्स का रिजर्वेशन भी शामिल है ("BEL शेयरहोल्डर्स रिजर्वेशन पोर्श...