लुमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ और अमेज़न इंडिया ने भारत का पहला स्मार्ट ऑडियो पोर्टेबल पावर स्टेशन ‘एज गो’ को लॉन्च करने के लिए साझेदारी की

नई दिल्ली, भारत - 13 सितंबर, 2025 - एनर्जी सॉल्यूशंस में अग्रणी कंपनी, लुमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीज़ ने एज का लॉन्च किया है। यह स्मार्ट और पोर्टेबल पॉवर पर केंद्रित एक नया ब्रांड है। इसे भारत में गतिशील, कनेक्टेड और सस्टेनेबिलिटी पर केंद्रित ग्राहकों के लिए डिज़ाईन किया गया है। एज की शुरुआत एज गो 1500 के साथ की गई है, जो इंटीग्रेटेड म्यूज़िक सिस्टम के साथ भारत का पहला पोर्टेबल पॉवर स्टेशन है। इसके साथ ही लुमिनस का प्रवेश पोर्टेबल एनर्जी स्टेशन की श्रेणी में हो गया है। यह प्रदर्शित करता है कि ऊर्जा किस प्रकार काम, रचनात्मकता एवं जीवनशैली को समर्थ बनाने में योगदान दे रही है। एज गो सीरीज़ केवल अमेज़न इंडिया और लुमिनस ईशॉप पर उपलब्ध है। अमेज़न के मजबूत डिलीवरी नेटवर्क और लुमिनस के भरोसेमंद सर्विस ईकोसिस्टम के साथ भारत में मेट्रो शहरों से लेकर दूरदराज के कस्बों के ग्राहक अब अगली पीढ़ी की पोर्टेबल ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं, जो कनेक्टेड एवं ऑन-द-गो जीवनशैली के लिए डिज़ाईन की गई है। लुमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीज़ की चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रीति बजाज ने कहा, ‘‘एज का लॉन्च लुमिनस की एक बड़ी ...