अल्प समय में बड़े फैसले लेना मोदी सरकार की विशेषता -सांसद दीयाकुमारी


-गेहूं खरीद में किसानों को दी बड़ी राहत
-केंद्र ने कहा गेहूं की चमक 10% कम होने पर भी मिलेगा पूरा मूल्य
-10 से 50%चमक कम होने पर सिर्फ 4.81 रु प्रति क्विंटल कम होंगे


जयपुर। गेहूं खरीदी में किसानों को दी गई बड़ी राहत पर सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान सहित पूरी मोदी सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि अल्प समय में  बड़े फैसले लेना ही मोदी सरकार की विशेषता है और इसी कारण आज किसानों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने जो निर्णय लिया है उसके अनुसार गेहूं की चमक का स्तर 10% तक कम होने पर भी किसानों को पूरा मूल्य मिलेगा वहीं 10 ℅ से 50% तक चमक कम होने पर सिर्फ 4.81 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती होगी जो एक तरह से औपचारिक ही है। केंद्र सरकार ने इस तरह के लिखित आदेश खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग राजस्थान सरकार के सचिव को प्रेषित कर दिए हैं। ज्ञात रहे कि 30 अप्रैल 2020 को राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पत्र भेजकर सम्पर्क साधा था। सांसद द्वारा गेहूं की वर्दी विनिर्देशों में छूट के लिए अनुरोध करने पर आज केंद्र सरकार ने निर्देश देते हुए गाइडलाइन जारी की है जिसमें बताया गया है कि जिलों में गेहूं की खरीद का निर्णय लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि (1). रबी विपणन सीजन के दौरान केंद्रीय पूल खरीद के लिए गेहूं के समान विनिर्देश तत्काल प्रभाव से 10% प्रभावित गुठली तक के नुकसान वाले गेहूं को किसी भी तरह से खरीदा जा सकता है। यह छूट पूरे राजस्थान राज्य के लिए होगी (2) 10% से अधिक और 50% से कम प्रभावित गुठली वाले गेहूं की खरीद मूल्य में 4.81/- प्रति क्विंटल कम होंगे। (3) खरीदे गए गेहूं को ढेर किया जाएगा और उसका अलग से हिसाब लगाया जाएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले का किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।


Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन