नारायण सेवा संस्थान ने जयपुर में निशुल्क मासिक राशन वितरण शिविर का किया आयोजन
जयपुर 11 नवंबर 2020 दिवाली से पहले, कोविड -19 का मुकाबला करने के लिए रविवार को, नारायण गरीब परिवार योजना के अन्तर्गत जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में करीब 28 परिवारों के लिए निशुल्क मासिक राशन वितरण शिविर का आयोजन किया है। मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने एनजीओ के द्वारा शामली, लखनऊ, वृंदावन और फिरोजाबाद जैसे विभिन्न शहरों में निशुल्क राशन किट वितरण अभियान की सराहना की। किट में 15 किलो आटा, 5 किलो चावल, 4 किलो दाल, 2 किलो तेल, 2 किलो चीनी, 1 किलो नमक और आवश्यक मसाले हैं।
हाल ही में, नारायण सेवा संस्थान ने असम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1000 परिवारों को निशुल्क राशन किट, सैनिटाइज़र और मास्क वितरित किए है।
लॉकडाउन के बीच एनएसएस ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में नियमित रूप से निशुल्क खाद्य वितरण अभियान चलाए गए, जहां 19,710 से अधिक परिवारों को राशन किट, 1,54,120 भोजन पैकट, 77005 मास्क, 800 पीपी किट का वितरण किया है।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, “दिवाली से पहले, नारायण गरीब परिवार योजना के तहत, जरूरतमंदों के लिए कई राज्यों में निशुल्क भोजन वितरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि कोई भी जरूरतमंद भूखा ना सोए। इस दिवाली दिव्यांग बच्चों और जरूरतमंदों की मदद के लिए दान करें ताकि यह दिवाली सभी के लिए शुभ हो।”
बता दें, पिछले 35 वर्षों में 263000 तिपहिया, 270000 व्हीलचेयर, 290000 बैसाखी, 351000 कैलिपर को जरूरतमंदों में वितरण किया गया। है