चकमा देकर लाखों की कीमत के गहनों व रुपयों से भरा बैग किया पार
-सीसीटीवी फुटेज में
दिखे बदमाश
- नाकाबंदी कर पुलिस
बदमाशों की तलाश में जुटी
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। शहर में शनिवार को सुबह एक दुकानदार को चकमा देकर गहनों व रुपए से भरा बैग पार कर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश नजर आए हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज के आधार पर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद व्यापारी वर्ग में दहशत है। पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार प्रजापत ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब उसने पेट्रोल पंप के पास स्थित अपनी दुकान खोली थी, उसी समय एक व्यक्ति आया और बार-बार उसे अलग अलग गाड़ियों के आने - जाने के बारे में पूछने लगा। इसी दौरान वह अपनी दुकान में साफ - सफाई कर पूजा पाठ करने में जुट गया। प्रजापत ने बताया कि दुकान के शटर के पास घर से लाया हुआ गहनों से भरा बैग रखा था। चकमा देकर बदमाशों ने उसे उठाकर मोटरसाइकिल पर लेकर फरार हो गए। बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज शहर के पेट्रोल पंप सीसीटीवी फुटेज कैमरे में दिखाई दे रही है। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी कैलाशचंद मीणा मौके पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखकर जानकारी प्राप्त की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है। उधर, दिनदहाड़े हुई ऐसी वारदात के बाद कस्बे के व्यापारी वर्ग में दहशत है। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अशोक असावा ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।