रेनवाल के विकास में चार चांद लगाने में कमी नहीं छोड़ेंगे - अमित ओसवाल
- रेनवाल के विकास को लेकर बेहद गंभीर ओसवाल ने बताया
अपना विजन
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष अमित
ओसवाल ने रेनवाल की जनता का कोटि-कोटि आभार जताते हुए इसके विकास को लेकर अपना
विजन
' द पब्लिक साइड ' को दिए ताजा
साक्षात्कार में जता दिया। नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल ने अध्यक्ष पद की
शपथ लेने के बाद संवाददाता नवीन कुमावत से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा विजन
एकमात्र रेनवाल का चहुमुखी विकास और विकास ही है। इस दौरान संवाददाताओं द्वारा
पूछे गए सवालों का ओसवाल ने विस्तार से प्रत्युत्तर दिया।
संवाददाता : जीत का श्रेय किसे देंगे?
ओसवाल : रेनवाल की सर्वजातीय जनता को। उसके बाद मेरे
माता पिता और ईश्वर के आशीर्वाद को।
संवाददाता : नगर पालिका
में आमजन को अपने कामों को लेकर परेशानी आती है,क्या करेंगे ?
ओसवाल : निश्चित रूप से ऐसा होता होगा लेकिन अब
पालिका में अपने कामों को लेकर आने वाले आमजन को चक्कर ना काटने पड़े, इसके लिए
पालिका के कार्यों को सुगम व सरल करने का प्रयास सर्वप्रथम करेंगे।
संवाददाता : आपके चुनावी घोषणा पत्र में अस्पताल को
क्रमोन्नत करवाना शामिल था।
ओसवाल : जी बिल्कुल। मैं रेनवाल सीएचसी को 50 बेड का
क्रमोन्नत करवाने, महिला चिकित्सक एवं कुशल सर्जन की नियुक्ति करवाने का
पूरा प्रयास करुंगा।
संवाददाता : कुछ वार्डों में सड़क, नाली और
स्ट्रीट लाइट की समस्या अब भी है।
ओसवाल : हां ऐसा जहां है, वहां मेरी
पूरी नजर है। यह काम भी प्राथमिकता के तौर पर शामिल है। निश्चित ही जल्द पूरा
होगा।
संवाददाता : मुख्य बाजार में यातायात की गंभीर समस्या
है।
ओसवाल : व्यापारियों से इस बारे में जरूर बात की
जाएगी और अन्य छोटे फुटकर व्यापारी, थड़ी, ठेले वालों
से सामंजस्य बिठाकर यह काम भी किया जाएगा।
संवाददाता : शहर में सीवरेज की समस्या है। पीने का
मीठा पानी भी कभी-कभी आता है।
ओसवाल : देखिए। रेनवाल में जो बड़ा गंदा नाला है उसको
निश्चित रूप से कवर करवाया जाएगा और सीवरेज की समस्या को भी निश्चित रूप से हल
किया जाएगा। और बीसलपुर के मीठे पानी की नियमित रूप से सप्लाई हो इसका भी प्रयास
करूंगा।
संवाददाता : पार्कों की बदहाल स्थिति है क्या करेंगे!
ओसवाल : कस्बे में पार्कों का विकास कराना जरूरी है, ऐसा
निश्चित रूप से किया जाएगा। इसके साथ ही श्मशान और कब्रिस्तान के विकास के बारे
में भी गंभीरता से काम करूंगा।
संवाददाता : कस्बे के युवाओं के लिए क्या विजन है?
ओसवाल : सार्वजनिक पुस्तकालय होना जरूरी है। इससे अध्ययन में मदद मिलती है। सार्वजनिक पुस्तकालय निश्चित रूप से शुरू किया जाएगा। हाई स्पीड इंटरनेट और वाईफाई जोन बनाने के बारे में भी विचार करूंगा। युवाओं को नगर पालिका की ओर से भी जागरूक किया जाएगा कि वे अपने अपने कुटीर उद्योग भी शुरू करें।