धार्मिक कार्य में खर्च किया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता - आर्यिका विज्ञाश्री माताजी



 -- विधानमंडल कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु

किशनगढ़ रेनवाल। कस्बे के श्री मुनीसुव्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर में आर्यिका विज्ञाश्री माता जी के ससंघ सानिध्य में चल रहे शिखर ध्वज कलशारोहण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को मंदिर में श्री मुनीसुव्रत नाथ विधानमंडल कार्यक्रम का आयोजन हुआ | 
विधानमंडल पूजा के दौरान आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी रहती है, इसलिए धार्मिक कार्यों में खर्च किया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता है। सभी लोगों को धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए | 
इस दौरान श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूम उठे | विधानमंडल कार्यक्रम विधानाचार्य रमेश चंद जैन शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया। इससे पहले झंडारोहण विमल कुमार , पंकज कुमार पटौदी परिवार व  शांति धारा संत कुमार रोहित कुमार रावकां द्वारा की गई | जैन समाज अध्यक्ष विनोद रॉवका, उपाध्यक्ष निर्मल रॉवका ने बताया कि रविवार को शिखर कलशारोहण शांतिनाथ विधान मंडल व भव्य जुलूस का कार्यक्रम आयोजित होगा ।
 इस अवसर पर राजेश रॉवका, अरुण रॉवका, महामंत्री विनोद ठोल्या, संजय जैन, बबलू जैन, निर्मल रॉवका, दीपक पाटौदी, सुनील कुमार, राजेश जैन, संत कुमार रॉवका, श्रेयांश जैन कोषाध्यक्ष अनिल गोधा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन