स्पाइसहेल्थ ने सबसे किफायती आरटी-पीसीआर (RTPCR) टेस्टिंग सीधे ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया

जयपुर 19 मार्च 2021  – रियल-टाइम पॉलीमरेज़ चैन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) (RT-PCR) टेस्ट्स को हर भारतीय के लिए सबसे किफायती और आसानी से उपलब्ध होने योग्य बनाने के अपने लक्ष्य की दिशा में अगला कदम उठाते हुए स्पाइसहेल्थ ने आम जनता के लिए मात्र 499 रुपयों में, देश की सबसे सस्ती टेस्टिंग सुविधा को शुरू करने की घोषणा आज की।

स्पाइसहेल्थ स्पाइसजेट के साथ साझेदारी के जरिए उनके जिन यात्रियों को अत्यंत महत्वपूर्ण कोविड टेस्ट करवाना है उनके लिए सिर्फ 299 रुपयों की विशेष कीमत में कोविड टेस्ट सुविधा उपलब्ध करायी है। यह कीमत मौजूदा मार्केट दर के एक तिहाई इतनी ही है।

स्पाइसहेल्थ स्पाइसजेट के प्रमोटर्स द्वारा शुरू की गयी स्वास्थ्य सेवा कंपनी कोविड टेस्टिंग को आसान बनाने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कई राज्य सरकारों और सरकारी चिकित्सा निकायों के साथ काम करती आ रही है। उनके द्वारा दिया जा रहा यह सहयोग आगे भी कायम रहेगा, साथ ही अब स्पाइसहेल्थ ने अपनी टेस्टिंग सुविधाओं को आम जनता के लिए खुलवाने का निर्णय लिया है ताकि महामारी के खिलाफ लड़ने  के लिए टेस्टिंग में और तेज़ी लायी जाए।

अपनी टेस्टिंग सुविधा को आम जनता के लिए खुलवाने के पहले चरण में कंपनी ने भारत के दो सबसे ज़्यादा प्रभावित शहरों – मुंबई और दिल्ली को शामिल किया है। ग्राहकों की सुविधा को और अधिक बढ़ाने के लिए स्पाइसहेल्थ की ओर से उनके घरों से सैंपल कलेक्शन की सेवा नाममात्र शुल्क पर शुरू की जाएगी।  ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करके अपने नज़दीकी स्पाइसहेल्थ मोबाइल लैब में टेस्ट करवाने का विकल्प भी ग्राहक चुन सकते हैं।

स्पाइसहेल्थ की मोबाइल लैब्स को नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेटरीज़ (NABL) और इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा मान्यता दी गयी है।

ग्राहक स्पाइसहेल्थ वेबसाइट (www.spicehealth.com) पर जाकर अपनी जानकारी भरकर अपॉइंटमेंट्स बुक कर सकते हैं।  स्पाइसजेट यात्री स्पाइसहेल्थ वेबसाइट पर अपना पीएनआर नंबर देकर आरटी-पीसीआर टेस्ट बुक कर सकते हैं।  कोई भी यात्री खास डिस्काउंटेड कीमत का लाभ पाने के लिए अपने पीएनआर नंबर का इस्तेमाल सिर्फ एक बार, यात्रा से पहले या यात्रा के बाद 30 दिनों तक कर सकता है।

स्पाइसहेल्थ की सीईओ(CEO) सुश्री अवनी सिंह ने कहा, “दिल्लीमहाराष्ट्रहरियाणा और हरिद्वार में 1 मिलियन से ज्यादा लोगों के टेस्ट्स करवाने और वहां के स्थानीय सरकारों के साथ मिलकर काम करने के बाद अब स्पाइसहेल्थ टेस्टिंग को ज़्यादा से ज़्यादा मात्रा में बढ़ाने के लिए सीधे लोगों को सबसे सस्ती और सबसे तेज़ आरटी-पीसीआर टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध करा रहा है। शुरूआती चरण में मुंबई और दिल्ली के नागरिकों को हमारी तेज़आसान टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध कराते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है और हमारा दृढ़ विश्वास है कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में टेस्टिंग सबसे अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि संक्रमित लोगों को ज़ल्द से ज़ल्द पहचाननेआइज़ोलेट करने और उनका इलाज करने का यह एकमात्र तरीका है।

“यात्रा अनुभव को और अधिक सुविधाजनक बनाने और यात्रियों को कोविड संबंधी यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करने के लिए हमने स्पाइसजेट के साथ विशेष साझेदारी करते हुए उनके यात्रियों के लिए आसान टेस्टिंग अनुभव सिर्फ 299 रुपयों में उपलब्ध कराया है।”    

 हाल ही में स्पाइसहेल्थ ने कुंभ के मेले में आने वाले भाविकों के आरटी-पीसीआर (RT-PCR) और रैपिड एंटीजन टेस्ट्स के लिए हरिद्वार और उत्तराखंड की सीमा पर पांच स्थानों पर मोबाइल लैबोरेट्रीज और टेस्टिंग सुविधाएं शुरू की।

23 नवम्बर 2020 को स्पाइसहेल्थ ने दिल्ली में अपनी पहली मोबाइल टेस्टिंग सुविधा शुरू की, जिसका उद्घाटन माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री. अमित शाह जी और माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन जी ने किया था।

भारत में जब कोविड-19 का फैलाव अपनी चरम सीमा पर था तब स्पाइसहेल्थ ने मोबाइल लैबोरेट्रीज में सिर्फ 499 रुपयों में टेस्ट्स शुरू करके आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्टिंग क्षेत्र में नयी क्रांति लायी।  उस समय दिल्ली में टेस्ट की कीमत 2400 रूपए थी।  टेस्ट के परिणाम मिलने में जब 24-48 घंटे लग रहे थे तब केवल 6 घंटों में टेस्ट परिणाम उपलब्ध कराकर कंपनी ने और एक क्रांतिकारी कदम बढ़ाया।

मोबाइल टेस्टिंग लैबोरेट्रीज की नयी संकल्पना भी पहली बार स्पाइसहेल्थ ने लायी।  दूरदराज़ के इलाकों, कन्टेनमेंट ज़ोन्स, जहां अस्पताल या चिकित्सा सुविधाएं नहीं हैं ऐसे गावों में मोबाइल टेस्टिंग लैबोरेट्रीज बड़ी सुविधा साबित हो सकती हैं।

शुरूआत से लेकर आज तक स्पाइसहेल्थ ने बहुत ही कम समय में एक मिलियन से ज़्यादा आरटी-पीसीआर टेस्ट्स (Rt-PCR) किए हैं, जिससे देश में कोविड-19 टेस्टिंग का खर्च लक्षणीय रूप से कम करने में काफी मदद मिली है। मोबाइल लैबोरेट्रीज ने टेस्टिंग सुविधा की पहुंच बढ़ाई और कम कीमत की वजह से यह सुविधा किफायती बनी।

जनवरी 2021 में स्पाइसहेल्थ ने अपने तरह की पहली जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) लेबोरेटरी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुरू की।  विदेशों से आ रहे यात्रियों द्वारा कोविड-19 के कुछ नए उत्परिवर्ती प्रकार अगर लाए जा रहे हो उनकी पहचान करने और उन्हें रोकने में मदद करना इस पहल का उद्देश्य है।

स्पाइसहेल्थ ने स्पाइसऑक्सी (SpiceOxy) यह एक छोटा, आसानी से साथ ले जाने योग्य, शरीर के भीतर डाले बिना इस्तेमाल करने योग्य वेंटिलेशन डिवाइस है।  सांस की हल्के या मध्यम स्तर की समस्या वाले रोगियों के लिए एक प्रभावी समाधान है। इसके अतिरिक्त, स्पाइसहेल्थ ने फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर भी पेश किया है। यह एक  बहुत ही छोटा और इस्तेमाल में आसान डिवाइस है जिससे लोगों को रक्त में ऑक्सीजन स्तर को नापने में आसानी होती है।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन