पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

मुंबई29 मई2021- पीएनबी मेटलाइफ इंश्‍योरेंस ने आज पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्‍लान लॉन्‍च किया। यह प्‍लान एक व्‍यापक जीवन बीमा समाधान है जिसे ग्राहकों की विभिन्‍न जीवन अवस्‍था आवश्‍यताओं जैसे कि शिक्षादीर्घकालिक बचत एवं रिटायरमेंट को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

बढ़ती मुद्रास्‍फीति और पढ़ाई-लिखाई के खर्च में तीव्र वृद्धि (लगभग 10-12 प्रतिशत सालाना) से पता चलता है कि भारतीयों को विशेषकर ऐसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान दीर्घकालिक जीवन लक्ष्‍यों को पूरी करने के लिए स्‍वयं अधिक तैयार रखना होगा। यही नहींचूंकि जीवन प्रत्‍याशा में लगातार वृद्धि (1990-2019 के बीच 17 वर्ष) हो रही हैइसलिए रिटायरमेंट के लिए भरपूर प्‍लानिंग जरूरी है। पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्‍लान एक ग्राहकोन्‍मुखी समाधान है जो तत्‍काल आय देना शुरू कर देता है और 100 वर्ष की उम्र तक आय देता रहता है और परिपक्‍वता के बाद एकमुश्‍त भुगतान भी देता है। यह प्‍लान कई तरह से बहुपयोगी हैचूंकि यह विभिन्‍न जरूरतों को पूरा करता हैजैसे कि बच्‍चे का भविष्‍यरिटायरमेंटविरासत की योजना और कोई अन्‍य दीर्घकालिक बचत उद्देश्‍य - सभी एक ही प्‍लान में शामिल हैं।

प्रमुख खूबियां

यह नॉन-लिंक्‍ड और प्रतिभागी जीवन बीमा प्‍लान ग्राहकों को उनकी जीवन अवस्‍था आवश्‍यकता के आधार पर तीन आय विकल्‍प उपलब्‍ध कराता है - 1) सुपर इनकम विकल्‍प: पहले साल से नकद बोनस (यदि घोषणा की गयी हो) का भुगतान किया जायेगा और परिपक्‍वता पर एकमुश्‍त लाभ का भुगतान किया जायेगा। नकद बोनस की न्‍यूनतम गारंटी है@प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान भुगतान किये गये वार्षिकीकृत प्रीमियम का 10 प्रतिशत। 2) स्‍मार्ट इनकम विकल्‍प: पहले साल से नकद बोनस का भुगतान किया जायेगा और परिपक्‍वता पर एकमुश्‍त लाभ का भुगतान किया जायेगा। 3) फ्यूचर इनकम विकल्‍प: पॉलिसी के 15वें वर्ष से नकद बोनस का भुगतान किया जायेगा और पॉलिसी के शुरुआती 14 वर्षों के दौरान सिंपल रिवर्सनरी बोनस (यदि घोषणा की गयी हो) दिया जायेगा। 20 या 30 वर्ष की तय अवधि के लिए वार्षिकीकृत प्रीमियम के 30 प्रतिशत नकद बोनस की न्‍यूनतम गारंटी है। तीनों आय विकल्‍पों के अलावाआप नकद बोनस भुगतान प्राप्‍त करने के लिए किसी दिन विशेष जैसे कि जन्‍मदिन या शादी की सालगिरह का चुनाव कर सकते हैं। यही नहींआप यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी दुर्भाग्‍यपूर्ण मृत्‍यु की स्थिति में 'फैमिली केयर विकल्‍पके साथ आपके प्रियजनों को लगातार आदमनी होती रहे।

नये प्रोडक्‍ट की लॉन्चिंग के बारे मेंपीएनबी मेटलाइफ के मुख्‍य वितरण अधिकारीश्री समीर बंसल ने बताया''महामारी ने हर भारतीय को वित्‍तीय सुरक्षा एवं कल्‍याण के महत्‍व को समझा दिया है। पीएनबी मेटलाइफ को सेंचुरी प्‍लान लॉन्‍च करने पर गर्व है जिसकी मदद से ग्राहक अपने भविष्‍य की योजना बना सकते हैं और 100 वर्षों तक की अवधि के लिए आजीवन वित्‍तीय सुरक्षा का वादा ले सकते हैं। पीएनबी मेटलाइफ की हर चीज़ के केंद्र में ग्राहक का लाभ होता है और हमारी सर्किल ऑफ लाइफ फिलॉसफी के जरिएहम ऐसे उत्‍पाद एवं समाधान उपलब्‍ध कराते हैं जो जीवन के चार चरणों की आवश्‍यकताओं - परिवार की सुरक्षादीर्घकालिक बचतबच्‍चे की पढ़ाई-लिखाई और रिटायरमेंट की पूर्ति करते हैं।''

 

पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्‍योरेंस कपंनी लिमिटेड के विषय में

पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (PNB MetLife)भारत की शीर्ष 10 जीवन बीमा कंपनियों में शामिल है। इसके शेयरधारकों में मेटलाइफ इंटरनेशनल होल्डिंग्स एलएलसी (‘‘MIHL), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक लिमिटेडएम. पल्लोनजी ग्रुप एवं अन्य प्राइवेट निवेशक सम्मिलित हैं। एमआईएचएल व पीएनबी इसके बड़े शेयरधारक हैं।

अधिक जानकारी के लिएtwitter @PNBMetLife1, www.facebook.com/PNBMetLife पर हमें फॉलो करें या www.pnbmetlife.com पर जाएं

·         "पीएनबी" (PNB) और "मेटलाइफ" (MetLife) मार्क्‍स, क्रमशः पंजाब नेशनल बैंक और मेट्रोपॉलिटन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के पंजीकृत ट्रेडमार्क हैं। पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड इन मार्क्‍स का लाइसेंस प्राप्त उपयोगकर्ता है 
·         जोखिम कारकों एवं नियमों व शर्तों के बारे में अधिक जानकारी हेतु, कृपया खरीदारी से पूर्व बिक्री विवरणिका को ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

 

 

Popular posts from this blog

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन