पिताजी के लिए एक आजीवन उपहार

नेशनल, 21 जून, 2021: हमारे देश में ज़्यादातर अभिभावक, खासतौर पर बुजु़र्ग लोग उपयुक्त हेल्थ इंश्योरेन्स प्लान के तहत कवर्ड नहीं हैं। एक परिवार में पिता अपने पूरे परिवार, विशेष रूप से अपने बच्चों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी संभालते हैं, उनके लिए सही हेल्थ कवरेज चुनते हैं। लेकिन अक्सर वे अपने आप पर ध्यान नहीं देते और अपने लिए समय रहते हेल्थ इंश्योरेन्स (स्वास्थ्य बीमा) नहीं करवाते।

कोविड-19 महामारी के चलते हेल्थ इंश्योरेन्स यानि स्वास्थ्य बीमा के बारे में जागरुकता बहुत अधिक बढ़ गई है। जनरल इंश्योरेन्स काउन्सिल द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मार्च तक स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में 13.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

हालांकि हममें से बहुत से लोग समय पर स्वास्थ्य बीमा करवाने का महत्व नहीं समझते हैं। उम्र बढ़ने के साथ, जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों एवं अन्य क्रिटिकल रोगों की संभावना बढ़ती चली जाती है; ऐसे में स्वास्थ्य बीमा करवाना बहुत ज़रूरी होता है।

तो इस साल 20 जून को इंटरनेशनल फादर्स डे के अवसर पर, एक व्यापक हेल्थ इंश्योरेन्स प्लान के साथ अपने पिता को अच्छी सेहत का उपहार दीजिए, इस खास मौके पर अपने पिता के प्रति प्यार का इज़हार करने और उनकी देखभाल करने का यही सबसे अच्छा तरीका है।

श्री अजय शाह, डायरेक्टर एवं हैड-रीटेल सेल्स, केयर हेल्थ इंश्योरेन्स (पहले रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेन्स के नाम से जाना जाता था) ने कहा, ‘‘कोई भी चीज़ जो इस अनिश्चित समय के दौरान आपके अभिभावकां को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करे, उन्हें बिना किसी संदेह के सुरक्षित रखे, वही उनके लिए सबसे अच्छा उपहार होगा। यही कारण है कि आज के दौर में स्वास्थ्यबीमा सही चुनाव बन गया है। स्वास्थ्य बीमा ज़रूरत पड़ने पर अच्छे इलाज के साथ-साथ हॉस्पिटल के बिल पर खर्च होने वाली भारी रकम भी बचाता है। किसी के लिए भी स्वास्थ्य बीमा चुनते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि सबसे लोकप्रिय कोविड-19 आधारित प्लान या इसी तरह के अन्य विशेष प्लान, व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं से काफी अलग होते हैं। विशेष बीमारी के लिए लिया गया प्लान सिर्फ उसी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती के मामले में कवरेज देता है, वहीं व्यापक प्लान बीमारियों की बड़ी रेंज को कवर करते हैं। इसके अलावा, ये बेहद किफ़ायती होते हैं और साथ ही ईएमआई के विकल्पों के साथ भी आते हैं।

व्यापक पॉलिसी चुनते समय, विभिन्न पॉलिसियों के बीच तुलना करनी चाहिए। अगर आप अपने पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेन्स का उपहार चुनने जा रहे हैं तो बाज़ार में उपलब्ध विभिन्न पॉलिसियों के फीचर्स जैसे कवरेज के विकल्प, हॉस्पिटल नेटवर्क, क्लेम सैटलमेन्ट रेशो और राइडर्स पर पूरा ध्यान दें। आजकल के प्लान्स में कई नए तरह के फायदे दिए जाते हैं। व्यापक प्लान्स में इन फायदों के साथ ऑप्शनल एड-ऑन कवर्स भी शामिल होते हैं जैसे बीमा राशि का अनलिमिटेड ऑटोमेटिक रीचार्ज, बीमा के तहत कवर होने वाले सभी सदस्यों के लिए सालाना हेल्थ चैक-अप, क्लेम फ्री वाले सालों में नो क्लेम बोनस (सुपर) के साथ बीमा राशि में 150 फीसदी तक बढ़ोतरी आदि।  

 

केयर हेल्थ इंश्योरेन्स के बारे में

केयर हेल्थ इंश्योरेन्सएक विशिष्टीकृत स्वास्थ्य बीमा प्रदाता है जो रीटेल सेगमेन्ट में हेल्थ इंश्योरेन्स, टॉप-अप कवरेज, पर्सनल एक्सीडेन्ट, मैटरनिटी, इंटरनेशनल टै्रवल इंश्योरेन्स और क्रिटिकल इलनैस के साथ-साथ कोरपोरेट्स को ग्रुप स्वास्थ्य बीमा एवं ग्रुप दुर्घटना बीमा भी प्रदान करती है। केयर हेल्थ इंश्योरेन्स वर्तमान में कंपनी ग्रामीण बाज़ारों के लिए माइक्रो इंश्योरेन्स प्रोडक्ट तथा वैलनैस सेवाओं की व्यापक रेंज भी उपलब्ध कराती है।उपभोक्ता उन्मुखदृष्टिकोण के साथ कार्यरत कंपनी ने उपभोक्ताओं को बेहतर एवं किफ़ायती सेवाएं प्रदान करने और उत्कृष्ट प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक तकनीकों में निवेश किया है।  

केयर हेल्थ इंश्योरेन्स को एबीपी न्यूज़ के बीएफएसआई अवॉर्ड्स 2015 में और उसके बाद एमर्जिंग एशिया इंश्योरेन्स अवॉर्ड्स,2019 के दौरानबेस्ट हेल्थ इंश्योरेन्स कंपनीतथा इन्श्योरेन्स इण्डिया समिट एण्ड अवॉर्ड्स 2018 मेंबेस्ट क्लेम्स सर्विस लीडर ऑफ ईयरका पुरस्कार मिला है। केयर हेल्थ इंश्योरेन्स को फिनोविटी-2013 मेंएडीटर्स चॉइस अवॉर्ड फॉर बेस्ट प्रोडक्ट इनोवेशनएवं फिक्की हेल्थकेयर अवॉर्ड्स 2015, 2018 और 2019 मेंबेस्ट मेडिकल/हेल्थ इंश्योरेन्य प्रोडक्ट अवॉर्डसे भी सम्मानित किया गया है।    

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन