क्रीआर द्वारा आयोजित जयपुर हेरीटेज आर्ट अवार्ड फ़ैशन शो
चैरिटी के लिए स्टेज पर किया रैम्प वॉक मौडल , बच्चों व सितारों ने
क्रीआर आर्ट कम्पनी की तरफ़ से आयोजित शो से अर्जित धनराशि को किसी के भविष्य को संवारने के लिए दिया जाएगा । क्रीआर के फ़ाउंडर डायरेक्टर ने बताया की ये एक प्रयास है जिसके अंतर्गत कोविड काल में हर तरह से समाप्त हो चुके बेरोज़गारों की मदद का साथ ही मौक़ा दिया गया है उन डिज़ाइनर्स को जो छोटे शहरों से हैं और आगे बड़ना चाहते हैं ।
देश भर से आए विभिन्न कलाकारों सम्मान किया गया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता , पुलिस , डॉक्टर ,कलबेलिया कलाकारों , घर से अपना कार्य शुरू करने वाले लोगों को सम्मान दिया गया ।
क्रीआर द्वारा कला कि स्मृतियों को झांकी के रूप में सुसज्जित कर फेशन को कला व हेरिटेज से जोड़ा गया।
शो के चीफ़ गेस्ट श्री यूनुस खिमानी जी , श्री आदित्य नाथ जी , रितु देसवाल , प्रसिद्ध मूर्तिकार रमावतार शर्मा जैसी प्रसिद्ध हस्तियों ने शो में शिरकत की।
सेलिब्रिटी गेस्ट में शनाया शर्मा व प्रियांक मोजूद थे ।
लगभग 40 मोडल्स , 30 बच्चों व लगभग 10 फ़ैशन डिज़ाइनर्स ने रैम्प वॉक किया ।
ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर आधारित क्रीआर द्वारा आयोजित जयपुर हेरिटेज आर्ट अवार्ड फेशन शो
जीवन के दोनो हिस्सों सकारात्मक व नकारात्मक पहलू को दर्शाने में सफल रहा ।इवेंट में मोडल्स व बच्चों की ग्रूमिंग प्रसिद्ध ग्रूमर एवं कोरीयोग्राफर द्वारा की गयी ।