लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के द्वारा किया गया डांडिया रास और करवा चौथ सेलिब्रेशन
लायन क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर से डांडिया रास और करवा चौथ सेलिब्रेशन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया । क्लब अध्यक्ष सीए कमल जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की आरती की सुंदर प्रस्तुति के साथ हुआ। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने सुन्दर ट्रेडिशनल परिधान पहने और डांडिया रास का लुत्फ़ उठाया। करवा चौथ की थीम पर महिलाओं ने मनपसंद की मेहंदी डिजायन लगवाए । क्लब सचिव सीए स्वाति सचिन जैन ने बताया कि साथ ही डांस कॉम्पीटीशन भी रखा गया जिसमें मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे और बड़ों के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिता रखी गई। अवॉर्ड्स जैसे बेस्ट कपल डांस, बेस्ट कपल, बेस्ट फीमेल ड्रेस और बच्चों को भी बहुत आकर्षक इनाम दिए गए , साथ ही सरप्राइज गिफ्ट और प्राइजेज भी दिए गए। क्लब कोषाध्यक्ष सीए सार्थक गुप्ता ने कहा की क्लब के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे संयोजक संयोजक लॉयन सीए अखिल अंकिता भाला एवं लॉयन सीए शरद अर्चना काबरा थे । रात के भोजन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।