’’समर्पण समाज गौरव 2021’’ अवार्ड समारोह के पोस्टर का किया विमोचन
जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा आगामी 13 नवम्बर को प्रताप नगर सेक्टर-17, स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में ’’समर्पण समाज गौरव 2021 अवार्ड व दीपावली स्नेह मिलन समारोह’’ आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज संस्था पदाधिकारियों द्वारा ने एक मीटिंग के दौरान वस्त्र बैंक परिसर में किया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने बताया कि समारोह में राज्यसभा सांसद श्रीमान नीरज कुमार डाँगी मुख्य अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुदर्शन सेठी करेंगे। इसके अलावा समाज के 14 प्रतिष्ठित व्यक्तित्व विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
’’समर्पण समाज गौरव 2021’’ अवॉर्ड देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित 50 विभूतियों को 13 श्रेणियों में दिया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से समाज सेवा मंे सेवानिवृत्त आई.आर.एस. श्री के.सी. घुमरिया, महिला सशक्तिकरण में महिला व बाल विकास विभाग के निदेशक डॉ. जगदीश प्रसाद, शिक्षा में डॉ. दिव्या चौपड़ा, साहित्य में मीनाक्षी राजपुरोहित, बिजनेस में डॉ. सुनिता दामिनी, कला में श्री गौरव शर्मा, पत्रकारिता में श्रीमती हेमलता किरार, शोध में डॉ. जी.एस. मनारिया को ’’समर्पण समाज गौरव 2021’’ अवार्ड से नवाजा जायेगा !
विमोचन अवसर पर संस्था के मुख्य सलाहकार पूर्व जिला न्यायाधीश श्री उदय चन्द बारूपाल, प्रधान मुख्य संरक्षक श्री अब्दुल सलाम जोहर, मुख्य संरक्षक श्री के.एन. खण्डेलवाल, मुख्य संरक्षक श्री रामजी लाल बैरवा, मुख्य संरक्षक श्री हरभजन सिंह मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष श्री राम अवतार नागरवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।