भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा जयपुर में दो दिवसीय उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद कॉन्फ्रेंस का आयोजन



आशा पटेल

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा दिनांक 20 नवंबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे कृषि ऑडिटोरियम दुर्गापुरा जयपुर में दो दिवसीय उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर सांसद  रामचरण बौहरा लोकसभा सदस्य जयपुर, विशिष्ट अतिथि रुकसमणी कुमारी इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस, अध्यक्ष राजस्थान, विशेष अतिथि सीएम कार्ल मार्क्स, आर ओ सी राजस्थान, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के अध्यक्ष सीएस नागेंद्र राव, केंद्रीय परिषद सदस्य सीएस हितेंद्र मेहता, केंद्रीय परिषद सदस्य सीएस प्रवीण सोनी, उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद अध्यक्ष सीएस विमल गुप्ता एवं उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद पूर्व अध्यक्ष सी एस जीएस सरीन उपस्थित रहे। 

उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष श्रीविमल गुप्ता जी ने बताया की कॉन्फ्रेंस कराने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम अपने मेंबर्स को नई नईअपडेट के बारे मेंअवगत करा सकें और समय-समयपर हम लोग अपनेक्लाइंट्स एवं मेंबर्स को उचित सर्विस प्रदानकर सकें। प्रथम टेक्निकल सेशन सीएस नारायण शंकर जी, कंपनी सेक्रेट्री महिंद्रा एंड महिंद्रा ने विषय न्यू आरपीटी रिज्यूम, दूसरा टेक्निकल सेशन श्री सुरेश कुमार पोद्दार, अध्यक्ष एंड प्रबंधन डायरेक्टर एवं डॉक्टर वृंदावन चंद्र दास ने गवर्नेंस एंड भगवद गीता पर अपने विचार रखें। तीसरा सेशन सीएस आकृति तांबी ने फॉरेंसिक ऑडिटपर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक विद्यार्थियोंएवं सदस्यों ने भाग लिया। जयपुर चैप्टर अध्यक्ष सुश्री रिया शर्मा ने सभी को धन्यवाद दीया।



Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन