बाल अधिकार सप्ताह के तहत राजकीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं को वितरित की गई सैनेटरी पैड
जयपुर। बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत शिक्षित रोजगार केंद्र प्रबंधक समिति, यूनिचार्म व राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के संयुक्त तत्वाधान में सागनेर स्थित गुरूवार को मारवाड़ी सम्मेलन मुम्बई राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था एसआरकेपीएस द्वारा चुप्पी तोड़ो अभियान का शुभारम्भ किया व बालिकाओ को 2000 सोफी कंपनी की सैनेट्री नैपकिन वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसआरकेपीएस राज्य सम्नवयक ज्योति चौधरी द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्योति चौधरी द्वारा बालिकाओं को बाल अधिकारों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होनें बालिकाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होनें कहां कि महावारी के समय में बालिकाऐं किसी भी प्रकार की शर्म ना करें खुलकर बात रखें। इसके अलावा उन्होनें सरकार द्वारा लांच की गई उड़ान योजना के बारे में भी जानकारी दी। स्कूल प्रिंसिपल उषा शर्मा द्वारा बालिकाओं केे साथ माहवारी के समय मे होने वाली समस्याओ के बारे में खुलकर चर्चा की गई व उनके द्वारा बताया गया कि इस विषय पर समाज में गलत अवधारणा चलती आ रही है, उसमे बदलाव की जरूरत है। प्रत्येक बच्ची को खुलकर बात करने का हक है और इस विषय पर वह अपने परिवार में भी बात कर सकती है। स्कूल स्टाफ से भी जानकारी प्राप्त कर सकती है,ओर डॉक्टर से भी सलाह ले सकती है। वही अलावा स्कूल व्याख्याता मधु कुल्हार द्वारा बालिकाओ को नीड फॉर फेमिनिन हाईजीन के बारे में जानकारी दी गई व कि किस प्रकार माहवारी का समय साफ-सफाई एव स्वस्थ रहकर निकाला जा सकता है। उनके द्वारा बताया गया कि हमेशा सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करे गंदे कपड़े का प्रयोग ना करे। इस अवसर पर एसआरकेपीएस परियोजना प्रबंधक अनूप कुमार व स्कूल व्याख्यता सुनीता, नंदकिशोर शर्मा, नितेश वर्मा, चंचल, ऐश्वर्या व अन्य स्कूल स्टाफगण मौजूद रहे।