मंगलमप्लस मेडिसिटी में एंजियोप्लास्टी हेतु लगी राजस्थान की पहली लेजर मशीन

आशा पटेल
जयपुर/ जयपुर को मेडिकल सुविधाओं में नया आयाम दिलाने में मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल निश्चित ही  अग्रणीय बन चूका  है। मंगलमप्लस मेडिसिटी ने राज्य में पहली बार इक्सीमर लेजर  के द्वारा मरीज का इलाज सफलता पूर्वक किया। कॉर्डियक विभाग के चैयरमेन डॉ सजीब रॉय ने  प्रेस वार्ता में बताया कि इस तरीके की  मशीन देश में केवल तीन ही अस्पताल में उपलब्ध  है। इस मशीन से  कोरोनरी आरट्री में हार्ड ब्लॉक, रिडु केसेज, ब्लॉक्ड स्टेंटस, बाईपास के बाद बंद ग्राफ्ट का इलाज काफी आसानी से किया जा सकता हैं। इस  मशीन से पेसमेकर लीड भी निकाली जा सकती है। यह  तकनीक  ना केवल हार्ट अपितु पाँवों की एंजियोप्लास्टी, टोटल ब्लॉकेज में भी कारगर है। होस्पिटल के  एक्सिक्युटीव  डायरेक्टर राज आहुजा ने बताया कि इस  तकनीक से राजस्थान के मरीजों को काफी लाभ होने वाला है एवं मंगलम मेडिसिटी इस तरह की नवीनतम तकनीकों को राजस्थान में लाता रहेगा और यहां पर  पिडरियाटिक, जनरल सर्जरी , लेप्रोस्कोपिक सर्जरी , यूरो गानोकोलोजी , ओर्थोस्कोपी, कार्डिक  केयर यूनिट , फिजियोथेरपी , गेस्त्रोएन्त्रोलोजी,नेफ्रोलोजी और डाइलेसिस  इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध है। मंगलम मेडिसिटी हॉस्पिटल में कॉर्डियक विभाग के डॉ- संजीब रॉय, डॉ अनुरोध दादरवाल, डॉ- कुलदीप चित्तोड़ा, डॉ राकेश कुमार चौधरी जैसी अनुभवी मेडिकल टीम मरीजों का इलाज कर रही है ।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन