डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक ने जयपुर में विटी रोड पर खोली अपनी पहली शाखा

जयपुर 25 अप्रैल 2022 - आज की दुनिया में हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है। इसी सपने को साकार करने के लिए डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक ने जयपुर में विटी रोड पर अपनी पहली शाखा का शुभारम्भ किया। कार्येक्रम की मुख्य अतिथि राजकुमारी दीया कुमारी जी लोकसभा सांसद राजसमन्द ने दीपजलाकर एवं फीता काटकर पहली शाखा का उद्धघाटन किया।

इस मौके पर कंपनी के रोहित धमीजा डायरेक्टर ,ऋतुराज यादव डायरेक्टर, डॉ अतुल अरोड़ा डायरेक्टर डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक तीनो डायरेक्टर उपस्थित रहे।

रोहित धमीजा, डायरेक्टर, डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक ने बताया की हमें ये बताते हुए हर्ष हो रहा है की हमने जयपुर में हमारी पहली शाखा का शुभारम्भ कर दिया है आने वाले 3 महीने में राजस्थान के 6 जिलों में (कोटा,जोधपुर,अजमेर,बीकानेर,जयपुर ) 6 शाखाये खोल दी जाएगी। इस क्लिनिक को हमने बहुत ही हाइजनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लांच किया है जिसमे हम स्किन एंड हेयर ट्रांसप्लांट की सभी सुविधाय जैसे की हेयर ट्रांसप्लांट,पीआरपी ट्रीटमेंट,विभिन प्रकार के लेजर्स, पील्स ,फेसयल, मीशोथेरेपी, एंटी एजिंग सर्विसेस (बोटॉक्स,फिलर्स, थ्रेड लिफ्ट,वैम्पायर फेसयल ) इत्यादि उपलब्ध करवा रहे है। हमारी सभी मशीने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की है हमारे क्लिनिक में सभी स्टाफ सर्टिफाइड है

अधिक जानकारी और डिस्काउंट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :

www.dermamagnetica.com

इस क्लिनिक में डॉ ईशा बेहुरा कंसलटिंग डाक्टर डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक जिनको पिछले 10 साल से इस इंडस्ट्री का अनुभव है इनकी सेवा आप सभी ले सकते है इन्होने बताया की यदि आपके बालों का हिस्सा चौड़ा हो रहा है बाल दोमुहे हो रहे है। आपको अपने स्कैल्प पर गंजेपन जैसे पैचेज या एक्सेसिव हेयर फॉल का अनुभव हो रहा है या आप प्रति दिन 100 से अधिक बाल झड़ रहे हैं, ताे आपको समझ जाना होगा कि आपके बालों का झड़ना सामान्य नहीं है और आपको तुरंत स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाने की जरूरत है।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन