अस्तित्व का प्रयास, इस दिवाली रौशन हो हर परिवार

जयपुर ,28 अक्टूबर 2022: इस भौतिक युग में जहां हर व्यक्ति सिर्फ अपने लिए सोच रहा है वहीं अस्तित्व फाउंडेशन निरंतर समाज के बेहतरी के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज पुनः अस्तित्व ने एक अनोखी पहल की। इस दिपावली के अवसर पर अस्तित्व ने उन नौनिहालों के जीवन में रौशनी भरने की कोशिश की जिनकी हर दिपावली पैसे के अभाव में फीकी रहती है। परंतु इस बार उनकी दिपावली फीकी नहीं लगेगी। क्योंकि आज अस्तित्व  फाउंडेशन के बैनर तले पटना मे राम कृष्णा नगर के पास रहने वाले गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच दिपावली के अवसर पर उपहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। बच्चों के बीच मिट्टी के दिये, तथा मिठाई के रूप में उपहार का वितरण किया गया। उपहार प्राप्त करने के पश्चात बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी है। इस अवसर पर अस्तित्व फाउंडेशन के  स्वीटी कुमारी,राजू कुमार मिश्र,   प्रांशु शुभम, उपस्थित रहे। इसके  राजू कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान को देखकर अलौकिक शांति की प्राप्ति हुई है। एक मनुष्य के लिए इससे ज्यादा सुखद अहसास क्या हो सकता है कि उसका एक छोटा सा प्रयास किसी के जीवन में बड़ी खुशी ला दे। मनीष कुमार राव ने बताया है कि हमारा ऑर्गेनाइजेशन निरंतर समाज के बेहतरी के लिए प्रयासरत है। जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराना हो, फ्री मेडिकल कैंप लगाना हो या बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराना हो हमारा ऑर्गेनाइजेशन हर कार्य में अग्रणी भूमिका निभाता है। हमारा यह मानना है कि यदि जीवन में एक बार भी हमारी वज़ह से किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाए तो हमारा मनुष्य का जीवन सफल हो जाएगा। स्वीटी ने बताया है कि इन‌ नौनिहालों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है तो सिर्फ उन्हें उचित मार्गदर्शन देने की। जल्दी ही यहां एक संस्थान की शुरुआत की जाएगी जिसमें इन नौनिहालों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन