बीएलके मैक्स हॉस्पिटल ने अपने रोबोटिक सर्जिकल प्रोग्राम को बनाया सशक्त, स्पेशलाइज़्ड जॉइन्ट सर्जरी के लिए पेश किया नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक सिस्टम


 नई दिल्ली, 9 दिसम्बर, 2022:उत्तर भारत के अग्रणी स्वास्थ्यसेवा प्रदाता, बीएलके- मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल ने जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट सर्जरी (जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी) के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स से इनेबल्ड रोबोटिक सिस्टम की शुरूआत के साथ अपने रोबोटिक सर्जिकल प्रोग्राम का विस्तार किया है। 

जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट के लिए यह नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक सिस्टम आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स पर काम करता है। जिसकी मदद से सर्जन, सर्जरी को बेहतर एवं सटीक तरीके से अंजाम दे सकता है। साथ ही सर्जरी के दौरान प्राकृतिक हड्डियों को ज़्यादा से ज़्यादा सुरक्षित रखते हुए जोड़ों के बीच उचित तालमेल बनाया जा सकता है और खून का नुकसान भी कम होता है।

बीएलके- मैक्स हॉस्पिटल में जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट के लिए रोबोट के इस्तेमाल से मरीज़ों को ज़्यादा फायदा होगा, सर्जन अपने अनुभव एवं आधुनिक तकनीक के सहयोग से सर्जरी में बेहतर परिणाम पा सकेंगे।

मरीज़ों के जॉइन्ट्स की संरचना को ध्यान में रखते हुए यह टेक्नोलॉजी विकसित की गई है, जिससे मरीज़ के खराब हो चुके जॉइन्ट ठीक हो जाते हैं और उसे दर्द से आराम मिलता है। रोबोटिक डिवाइस जॉइन्ट्स की नियमित गतियों की तरह काम करती है, इससे मांसपेशियों, तंत्रिकाओं, नसों और स्नायुओं पर दबाव कम हो जाता है। रोबोट सर्जरी के दौरान सटीकता, संतुलन और तालमेल बनाने में मदद करता हैं

डॉ भूषण नरियाणी, सीनियर डायरेक्टर एवं हैड, सेंटर फॉर जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट, बीएलके- मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल ने कहा, ‘‘इस नई रोबोटिक नेविगेशन टेक्नोलॉजी की मदद से सर्जन मरीज़ की स्थिति के आधार पर सर्जरी की योजना पहले से बना सकता है और जॉइन्ट की स्टेबिलिटी एवं मुवमेन्ट का अनुमान लगा सकता है। इससे इम्प्लान्ट के दौरान किसी तरह के गलत अलाइनमेन्ट की संभावना कम हो जाती है और सटीक तरीके से इम्प्लानट किया जाता है।

पारम्परिक तरीकों से की जाने वाली जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट सर्जरी के बजाए रोबोटिक सर्जरी के ढेरों फायदे हैं। जैसे इस तरह की सर्जरी में छोटा चीरा लगाना पड़ता है, सर्जरी के परिणाम बेहतर एवं सटीक होते हैं, मरीज़ जल्दी ठीक होता है और उसे कम समय में ही आराम मिल जाता है।

जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट के लिए रोबोट के लॉन्च पर बात करते हुए डॉ मृदुल कौशिक, सीनियर डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स एण्ड प्लानिंग एवं चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, क्लस्टर-1, मैक्स हेल्थकेयर ने कहा, ‘‘मैक्स हेल्थकेयर हमेशा से अपने नेटवर्क के अस्पतालों में आधुनिक एवं सर्वश्रेष्ठ तकनीकों को लाने में अग्रणी रहा है, ताकि मरीज़ों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और उन्हें उपचार के बेहतर परिणाम मिलें। रोबोट की मदद से की जाने वाली सर्जरी आज सर्जनों के लिए महत्वपूर्ण उपकरण बन चुकी है, इसका इस्तेमाल तकरीबन सभी स्पेशलटीज़ में किया जा रहा है। हमें खुशी है कि बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल में अपने रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम का विस्तार करते हुए हम जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट के लिए नेक्स्ट जनरेशन रोबोट की शुरूआत करने जा रहे हैं।

 

वर्तमान में बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल में दो दा विंसी ज़ी रोबोट्स हैं, जिसका उपयोग कैंसर, लिवर एवं किडनी ट्रांसप्लान्ट, हार्ट, यूरोलोजी, गायनेकोलोजी, पीडिएट्रिक में सर्जिकल प्रक्रियाओं के लिए किया जाता है। बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल अब तक विभिन्न स्पेशलटीज़ में 1200 से अधिक रोबोटिक सर्जरियों को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुका है। 

 

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन