महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस ने हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी के साथ साझेदारी में राजस्थान के बाड़मेर में 1062 वाटरव्हील वितरित किए

जयपुर, 02 मार्च 2023- भारत भर में ग्रामीण और किफायती क्षेत्रों की सेवा करने वाली सबसे बड़ी होम फाइनेंस कंपनियों में से एक और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एमआरएचएफएल) ने हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर के 12 गांवों में 1062 वॉटरव्हील वितरित किए। कंपनी ने यह कदम अपनी सीएसआर पहल के तहत उठाया। इस पहल की घोषणा 16 फरवरी 2023 को राजस्थान के बाड़मेर जिले के मांगले की बेरी गांव में होने वाले ‘वाटर व्हील्स डिस्ट्रीब्यूशन’ इवेंट में की गई थी।

ग्रामीण आबादी दरअसल महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रमुख हितधारकों में से एक है और इसीलिए कंपनी का मिशन है कि ग्रामीण जीवन में बदलाव लाया जा सके और इन समुदायों में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत की जा सके। ये जल वाहन बाड़मेर, राजस्थान के 12 गांवों (नया कुआं, जाट बस्ती, खुमानी, मांगले की बेरी, राम नगर, तेजसर, वागनी छतरवालों का बास, वकलसर मंगल की बेरी, देवदो की ढाणी, मुसलमानों की ढाणी, नेहरू का बास और जुर्डाे की ढाणी) में ऐसे वंचित लोगों को वितरित किए गए हैं, जिनके पास पीने के साफ पानी की सुविधा नहीं है।

एमआरएचएफएल ने इस कार्यक्रम को एक एनजीओ पार्टनर और एक आवास गैर-लाभकारी संगठन - हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया के साथ साझेदारी में पूरा किया है। यह संगठन देशभर मंे कम आय वाले परिवारों को आश्रय और स्वच्छता के माध्यम से स्वस्थ आवास इको-सिस्टम बनाने में मदद करता है। इससे पहले, एमआरएचएफएल ने शिक्षा और लैंगिक समानता, निवारक स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता, और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सीएसआर कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू किया है।

महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ शांतनु रेगे ने कहा, ‘‘महिंद्रा फाइनेंस ने 25 से अधिक वर्षों से ग्रामीण भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एमआरएचएफएल ने हमेशा प्रभावशाली सामाजिक कार्यक्रमों में निवेश किया है और समाज में सकारात्मक, स्थायी, समावेशी परिवर्तन लाने के लिए हितधारकों के साथ काम किया है। इसी सिलसिले मंे कंपनी ने ग्रामीण इलाकों में वाटरव्हील्स वितरित करने का फैसला किया। वाटरव्हील निश्चित रूप से ग्रामीण महिलाओं के सामने आने वाली कठिनाइयों को कम करने में मदद करेगा, जिससे उनके समग्र स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार होगा। हमारा उद्देश्य जीवन को बदलना जारी रखना है जो हमारे व्यावसायिक प्रयासों से परे है।’’

इस पहल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. राजन सैमुअल ने कहा, ‘‘हैबिटेट इंडिया ने हमेशा समाज के वंचित वर्गों को किफायती, सुरक्षित और स्वस्थ आवास प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एमआरएचएफएल के साथ साझेदारी में, हम राजस्थान के बाड़मेर में बारह गांवों के 1062 परिवारों को वाटरव्हील्स प्रदान कर रहे हैं। इससे परिवारों के लिए साफ पानी तक पहुंच सुनिश्चित होगी। साथ ही हमारी इस पहल के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों पर बोझ कम होगा।’’

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन