Mivi Commando X9 ईयर बड्स 31 मार्च को होंगे लॉन्च, Dual RGB डिजाइन से हैं लैस

Mivi Commando X9 ईयर बड्स में 72 घंटे तक प्लेबैक टाइम मिलेगा। यही नहीं ईयरबड्स में डुअल आरजीबी डिजाइन भी बड्स को बाजार में मौजूद बड्स से काफी अलग बनाता है।

Mivi Commando X9 ईयरबड्स से उठा पर्दा 

कंपनी का दावा है कि यह बड्स दुनिया के एकमात्र गेमिंग TWS

मिलेगा 10 मिनट के चार्ज पर 500 मिनट तक का प्लेटाइम

ारत में Mivi Commando X9 ईयरबड्स से पर्दा उठा दिया गया है। कंपनी नए बड्स को 31 मार्च के दिन लॉन्च करने वाली है। खास बात यह है कि Commando X9 बड्स को गेमिंग लवर्स के लिए बनाया गया है। जिसमें 72 घंटे तक प्लेबैक टाइम मिलेगा। यही नहीं ईयरबड्स में डुअल आरजीबी डिजाइन भी बड्स को बाजार में मौजूद बड्स से काफी अलग बनाता है। कंपनी का दावा है की यह बड्स दुनिया के एकमात्र गेमिंग TWS के रूप में आएंगे। आइए, आगे आपको नए डिवाइस की पूरी डिटेल विस्तार से बताते हैं।

Mivi Commando X9  बड्स की खासियत

Mivi Commando X9 ऑरोरा लाइट्स के साथ डुअल RGB डिजाइन के साथ लॉन्च होंगे। बड्स में पावरफुल bass आउटपुट के साथ 13 मिमी डायनामिक ड्राइवर दिए जाएंगे। खास यह भी होगा कि कमांडो एक्स9 में गेमिंग के लिए 35ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड शामिल है। ईयरबड्स में एक अल्ट्रा-गेमिंग मोड भी है जो एक आसान टैपिंग जेस्चर से शुरू हो जाता है। बैटरी की बात करें तो ईयरबड्स को एक बार फास्ट चार्ज करने पर यूजर्स 8 घंटे तक गेम खेल पाएंगे।

Mivi Commando X9 बड्स में स्विफ्ट चार्जिंग भी मिलेगी जो 10 मिनट के चार्ज पर 500 मिनट तक का प्लेटाइम दे सकती है। यूजर्स को ईयरबड्स में (ENC) यानी एनवायरनमेंट नॉइज़ कंस्लेशन सपोर्ट भी मिलेगा। इसके साथ ही ईयरबड्स को IPX4 रेटिंग भी दी गई है। जिसका मतलब है कि डिवाइस पानी और पसीने से बच सकता है। इसके अलावा कमांडो X9 ईयरबड्स वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और टच कंट्रोल से लैस होगा।

Mivi Commando X9 की क्या होगी कीमत

कीमत को लेकर सामने आया है कि कमांडो X9 बड्स भारत में 1,499 रुपये में लॉन्च होंगे। बड्स पर यूजर्स को एक साल की वारंटी मिलेगी। यूजर्स को इसके लिए पांच कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। वहीं, बड्स की सेल Mivi वेबसाइट और Flipkart पर होगी।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन