Mivi ला रहा है dual RGB lighting फीचर वाला नया Gaming TWS, होगा पूरी तरह Made in India

नया Mivi Gaming TWS पूरी तरह Made in India होगा।

इसमें Dual RGB lighting फीचर देखने को मिलेगा।
मिवी टीडब्ल्यूएस में 13एमएम ड्राइवर्स का यूज़ किया जाएगा।
इंडियन ऑडियो प्रोडक्ट्स ब्रांड Mivi भारतीय बाजार में अपना गेमिंग ​टीडब्ल्यूएस लाने जा रहा है जो पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा। इस TWS earbuds के नाम और प्राइस का खुलासा तो अभी नहीं हो पाया है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह नया मिवी प्रोडक्ट बेहद ही स्पेशल गेमिंग मोड के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। यह ब्रांड का पहला Gaming TWS होगा जिनका निर्माण पूरी तरह से भारत में भी किया गया है। वहीं इस इयरबड में 13mm drivers भी दिया जा जाएगा।

इयरबड्स पर मिलेगी डुअल आरजीबी लाइटिंग
Mivi के नए गेमिंग टीडब्ल्यूएस को लेकर मिली खबर के मुताबिक इनका डिजाईन भी काफी अलग रखा जाएगा जिसमें डुअल आरजीबी लाइटिंग देखने को मिलेगी। यह कलरफुल लाइटिंग इयरबड्स और इयरबड केस दोनों में ही इस्तेमाल की जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार इस आरजीबी लाइट को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ भी किया जा सकेगा।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन