आईसीएचओ में एलन स्टूडेंट्स को एक गोल्ड, तीन सिल्वर मैडल

कोटा, 26 जुलाई, 2023:  इंटरनेशन ओलम्पियाड में एक बार फिर भारत का मान बढ़ा है। एलन स्टूडेंट्स ने मैडल्स हासिल कर गौरवान्वित किया है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 55वें इंटरनेशनल कैमेस्ट्री ओलम्पियाड (आईसीएचओ) का फाइनल स्विट्जरलैंड के शहर ज्यूरिख में 16 से 24 जुलाई तक आयोजित किया गया। इस ओलम्पियाड के फाइनल में चार स्टूडेंट्स की टीम ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। ये सभी स्टूडेंट्स एलन के क्लासरूम कोचिंग के स्टूडेंट्स हैं। इसमें कृष श्रीवास्तव ने गोल्ड मैडल,  अदिती सिंह, अवनीश बंसल एवं मलय केड़िया ने सिल्वर मैडल हासिल किया। चार चरणों में हुए इस ओलम्पियाड में 87 देशों के 348 स्टूडेंट्स शामिल हुए।
माहेश्वरी ने बताया कि आईसीएचओ के प्रथम चरण एनएसईसी के बाद एलन के 77 स्टूडेंट्स का चयन दूसरे चरण आईएनसीएचओ के लिए हुआ था। जिसके बाद 13 स्टूडेंट्स का चयन तीसरे चरण यानी ओसीएससी कैम्प के लिए हुआ था। जहां लिखित व प्रायोगिक परीक्षाओं के आधार पर श्रेष्ठ चार विद्यार्थियों का चयन आईसीएचओ की भारतीय टीम के लिए किया गया। इस टीम में सभी स्टूडेंट्स एलन से थे।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन