ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 तैयार है विश्व के सबसे बड़े विचार नेतृत्व मंच के रूप में उभरने के लिए

मुंबई, 19 अगस्त, 2023: दुनिया के सबसे बड़े फिनटेक सम्मेलन के रूप में उभर रहा ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ), अपने दूसरे भौतिक संस्करण के साथ लौट रहा है। जीएफएफ 2023 का आयोजन, 5-7 सितंबर2023 को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटरमुंबई में होना है। इस साल हो रहे सम्मेलन का विषय है 'ज़िम्मेदार वित्तीय परितंत्र (ईको सिस्टम) के लिए वैश्विक सहयोग: समावेशी लचीला वहनीय'

जीएफएफ 2023 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमआईईटीवाई)आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए)वित्त मंत्रालयभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) समर्थन प्रदान कर रहे हैं जबकि इसका आयोजन भारतीय भुगतान परिषद (पीसीआई)फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल (एफसीसी)और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) कर रही है।

जीएफएफ 2023 के साथ साझेदारी करने वाली प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों में विश्व बैंकग्लोबल नॉलेज पार्टनरशिप ऑन माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट (केएनओएमएडी)कंसल्टेटिव ग्रुप तो असिस्ट द पुअर (सीजीएपी)और वीमेन वर्ल्ड बैंक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाब्राज़ीलग्रेट ब्रिटेनजर्मनी और इज़राइल, जीएफएफ 2023 के कंट्री पार्टनर हैं।

भारत के दिग्गज नेतृत्व, जो जीएफएफ 2023 में अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगेउनमें शामिल हैं, श्रीमती निर्मला सीतारमणवित्त मंत्रीभारत सरकारश्री पीयूष गोयलवाणिज्य एवं उद्योगकपड़ा एवं उपभोक्ता मामलेखाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रीभारत सरकारश्री शक्तिकांत दासगवर्नरभारतीय रिज़र्व बैंकश्रीमती माधबी पुरी बुचअध्यक्षभारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी)श्री देबाशीष पांडाअध्यक्षभारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई); श्री के राजारमनअध्यक्षअंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए)डॉ. विवेक जोशीसचिववित्तीय सेवा विभागवित्त मंत्रालयभारत सरकारश्री दिनेश कुमार खाराअध्यक्षभारतीय स्टेट बैंकश्री विजय शेखर शर्मा संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारीपेटीएमश्री कुणाल शाह संस्थापकसीईआरडी और कई अन्य नीति निर्मातानियामक और उद्योग के नेतृत्व शामिल होंगे।

जीएफएफ 2023 में, न केवल भारतीय बल्कि फिनटेक और वित्तीय परितंत्र के वैश्विक दिग्गज भी जुटेंगे। इनमें शामिल होंगे: श्री महा प्रसाद अधिकारीगवर्नरनेपाल राष्ट्र बैंकडॉ. मैक्सवेल ओपोकू-अफारीप्रथम उप गवर्नरबैंक ऑफ घानासोराया एम हकुजियारेमी बोर्डउपाध्यक्ष और उप गवर्नरनेशनल बैंक ऑफ रवांडाश्री अलेक्सी ग्रिमफिनटेक प्रमुखबैंक ऑफ फिनलैंडश्री एडुआर्डो एनरिक टोरेस लोसा विलाकोर्टामहाप्रबंधकसेंट्रल बैंक ऑफ पेरू महामहिम खालिद अल बसियासनिदेशक वित्तीय क्षेत्र विकाससऊदी सेंट्रल बैंकसुश्री डोरिस डिट्ज़प्रभाग प्रमुखसंघीय वित्त मंत्रालयजर्मनीश्री मसाकी बेशोफिनटेक सेंटर के प्रमुखभुगतान और निपटान प्रणाली विभागबैंक ऑफ जापानश्री एंडी व्हाइटमुख्य कार्यकारी अधिकारीऑस्ट्रेलियाई भुगतान नेटवर्क (ऑसपेनेट) और श्री थॉमस कुरियनमुख्य कार्यकारी अधिकारीगूगल क्लाउड।

ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2023 की मुख्य विशेषताएं:

3 दिन 13 ट्रैक 800वक्ता 15+ विचार नेतृत्व रिपोर्ट |81 अकादमिक पेपर50+ कार्यशालाएँ 125+ देश 250+ सत्र 250+ निवेशक |500+ प्रदर्शक |1.5 लाख वर्ग फुट का प्रदर्शनी क्षेत्र|3 हैकथॉन50000+ प्रतिनिधि

जीएफएफ 2023 के प्रमुख उद्देश्य और दृष्टिकोण के बारे में बताते हुएजीएफएफ 2023 के सलाहकार बोर्ड के अध्यक्षएक्सिलर वेंचर्स के अध्यक्ष और इंफोसिस के सह-संस्थापक श्री क्रिस गोपालकृष्णन ने कहा, “ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 मेंहम परिवर्तनकारी आयोजक के रूप में जुटे हैं और हमारा उद्देश्य है, उद्योग के भविष्य से संबंधित चर्चाओं और बहसों में शामिल होने के लिए विभिन्न सम्बद्ध पक्षों को एक मंच पर साथ लाना। हमारा दृष्टिकोण नवोन्मेष को अपनाने से कहीं आगे तक विस्तृत हैइसमें हमारे स्टार्टअप समुदाय के भीतर नवोन्मेषी विचार का पोषण करनाएक ऐसा वातावरण तैयार करना शामिल है जहां हर सम्बद्ध पक्ष, फल-फूल सके और एक ऐसे परितंत्र के निर्माण की यात्रा का हिस्सा बन सके जो विकासऔर समावेशी तथा सहयोगात्मक प्रगति को बढ़ावा देता हो।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की मुख्य परिचालन अधिकारी सुश्री प्रवीणा राय ने कहा, ग्लोबल फिनटेक फेस्ट, फिनटेक समुदाय की शक्ति का प्रमाण रहा हैजो सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करता है और हम सभी को प्रेरित करता है। सहयोगनवोन्मेष और विकास को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता कभी इतनी दृढ़ नहीं रही। इस मंच के ज़रियेहम उद्योग के नेतृत्वस्टार्टअप और निवेशकों को नेटवर्किंग के अवसरों का लाभ उठाने और साझेदारी बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं जो वित्त के भविष्य को परिभाषित करेगा। साथ मिलकरहम अपने विकसित होते परिदृश्य में विश्वास की आधारशिला के रूप में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकीडाटा गोपनीयता और साइबर सुरक्षा को अपनाएंगे।''

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक,  बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 के सलाहकार बोर्ड के सदस्य, श्री जी पद्मनाभन ने रेखांकित किया कि सम्मेलन किस तरह भारत की आर्थिक प्रगति के साथ जुड़ा है। उन्होंने कहा, “ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 उद्योग की बेशुमार वृद्धि का सबसे जीवंत उत्सव बनने वाला है। हमारा लक्ष्य है, सिर्फ फिनटेक इंजन से कहीं अधिक बड़ी भूमिका निभाना। साथ ही इस आयोजन से एक ऐसे पावरहाउस का निर्माण होने की उम्मीद है जो 2047 तक भारत को 30 ट्रिलियन डॉलर की विकसित अर्थव्यवस्था की ओर ले जाएगा। इस प्रयास में, हम एक वहनीय, समावेशी और किफायती परितंत्र स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो  विदेशी पूंजी के निवेश और भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने में भागीदारी करने के लिए पहली पसंद के गंतव्य के रूप में काम करेगा।

एसबीआई म्यूचुअल फंड और एडवाइजरी के कार्यकारी निदेशक और रणनीति प्रमुख और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 के बोर्ड सदस्य, श्री श्रीनिवास जैन ने कहा "उत्सव अपनी शुरुआत से ही सफलता प्रदर्शित कर रहा है और सीमाओं से परे संबंधों को बढ़ावा दे रहा है। एक ऐसे युग में जहां भागीदारी, समृद्धि को बढ़ावा देती है, यह सम्मलेन हमें उन अग्रणी समाधानों के लिए सशक्त बनाता है, जो नियामकीय जटिलताएं दूर करते हैं, फिनटेक के विकास के लिए एक पोषण वातावरण सुनिश्चित करते हैं। हम फिनटेक, जीएफएफ 2023 में महिलाओं की भागीदारी का स्वागत करते है और हम उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार कर उनके प्रभाव को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इस उत्सव की संवादपरक कार्यशालाएं, फिनटेक के गतिशील परिदृश्य की झलक पेश करेंगी, जहां प्रौद्योगिकी सिर्फ एक उपकरण नहीं है, बल्कि एक परिवर्तनकारी शक्ति है। हम असाधारण योगदान का सम्मान करते हैं, जो हमारे उद्योग को आगे बढ़ा रहे हैं, और इस बात पर ज़ोर देते हैं कि डेटा गोपनीयता, साइबर सुरक्षा और विश्वास केवल प्रचलित शब्द नहीं हैं - वे फिनटेक के भविष्य की नींव हैं।“

जीएफएफ 2023 के आयोजक और सलाहकार बोर्ड के सदस्य और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल के अध्यक्ष श्री नवीन सूर्या ने कहा, "भारत ने दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा परितंत्र बनकर अंतरराष्ट्रीय फिनटेक परिदृश्य में अपना नेतृत्व साबित किया है। हमारा देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं बनने के लिए तैयार हो रहा है, ऐसे में फिनटेक परितंत्र की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी और यह वैश्विक नेतृत्व के लिए तैयार है। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 का प्रयास है कि भारत को सबसे बड़े विचार नेतृत्व मंच के रूप में स्थापित किया जाए और दुनिया के साथ सहयोग करने तथा ज़िम्मेदार नवोन्मेष को बढ़ावा दिया जाय। हम वैश्विक फिनटेक परितंत्र के साथ मिलकर काम करने और दुनिया भर में वित्तीय रूप से बहिष्कृत दो तिहाई आबादी के लिए उपयुक्त, फ्यूचर-प्रूफ मॉडल पेश करने के लिए उत्सुक हैं।

प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी), जीएफएफ 2023 का नॉलेज पार्टनर है, जबकि बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) इस आयोजन का थॉट लीडरशिप पार्टनर है।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में, भारत और दुनिया भर के नीति निर्माताओं, नियामकों, प्रशासकों और उद्योग जगत के नेतृत्व को मज़बूत और लचीले वित्तीय पारिस्थितिकी परितंत्र के लिए व्यापक सहयोग को बढ़ावा देने पर उत्साहजनक चर्चा में शामिल होते देखा जा सकेगा।

जीएफएफ 2023 के तहत ग्लोबल फिनटेक अवार्ड (जीएफए) भी स्थापित किए गए हैं, जो दुनिया भर की फिनटेक कंपनियों की सफलता का सम्मान करते हैं। जीएफए, दुनिया भर के उत्कृष्ट उभरते स्टार्ट-अप, ग़ैर-पारंपरिक (डिसरप्टिव) प्रौद्योगिकियों, अद्वितीय व्यवसाय मॉडल और नवोन्वेषी संस्थापकों एवं उद्यमियों का साम्मान करता है। फिनटेक कंपनियां, वित्तीय संस्थान और स्टार्ट-अप, 3 श्रेणियों के तहत 21 विविध उपश्रेणियों में फिनटेक पुरस्कारों के लिए अपनी उपलब्धियों को नामित कर सकती हैं।

सम्मेलन, लाइव एजेंडा और वक्ताओं की सूची के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएँ: वैश्विक फिनटेक फेस्ट 2023

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन