स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) और वायाकोम 18 ने डिजिटल एवं टेलीविज़न पर एसएफए चैम्पियनशिप्स 2023-2024 के प्रसारण के लिए की साझेदारी
नेशनल, 27 नवम्बर, 2023: एसएफए चैम्पियनशिप्स की जियो सिनेमा, स्पोर्ट्स 18-2 और स्पोर्ट्स 18 खेल चैनलों पर प्रस्तुति के साथ इस स्कूल खेल प्रतियोगिता ने डिजिटल और टेलीविज़न की ओर रूख किया है। भारत के सबसे बड़े टेक-इनेबल्ड मल्टी-स्पोर्ट कॉम्पीटिशन प्लेटफॉर्म स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) और वायाकोम18 एक साथ मिलकर स्कूल स्पोर्ट्स को देश भर के लाखों खेल प्रशंसकों के लिए सुलभ बनाने जा रहे हैं।
सबसे विशाल स्पोर्ट्स एक्शन के साथ वायाकोम 18 का पोर्टफोलियो नए तरीके से दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है, जो डिजिटल माध्यम से पहुंच, सामथर्य और भाषा की बाधाओं को दूर करेगा। यह साझेदारी युवा खेलों को बढ़़ावा देने के उनके प्रयासों को गति प्रदान करेगी। खेलों को सभी के लिए, खासतौर पर स्कूली छात्रों के लिए सुलभ बनाने की एसएफए की प्रतिबद्धता के तहत यह साझेदारी की गई है। जिसके तहत टेलीविज़न और ओटीटी देश भर के स्कूल खेल सिस्टम में नया बदलाव लाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
‘स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) के साथ यह साझेदारी डिजिटल की क्षमता का उपयोग कर खेलों को सुलभ बनाने में योगदान देगी।’ हैड ऑफ कंटेंट, टीवी एण्ड डिजिटल, वायाकोम 18 स्पोर्ट्स, सिद्धार्थ शर्मा ने कहा। ‘‘हम हमारे पोर्टफोलियो में एसएफए चैम्पियनशिप्स को शामिल कर स्कूल-स्तर की प्रतिभा को रोशनी में लाना चाहते हैं।’
वायाकोम 18 3 दिसम्बर से जियो सिनेमा, स्पोर्ट्स 18-2 और स्पोर्ट्स 18 खेल चैनलों पर एसएफएस चैम्पियनशिप्स 2023-24 का एक्शन पेश करेंगे। इस वर्ष एसएफए चैम्पियन्शन का आयोजन इंदौर, जयपुर, उत्तराखण्ड (देहरादून), हैदराबाद, पुणे, बैंगलोर, नागपुर, दिल्ली और अहमदाबाद शहरों में किया जा रहा है। एसएफए चैम्पियनशिप्स के प्रसारण के साथ देश भर के स्कूल, अपने एथलीट्स की खेल क्षमता को पहचानने में सक्षम होंगे। स्कूलों को 30 से अधिक स्पोर्ट्स कैटेगरीज़ में हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा को दर्शाने का मौका मिलेगा और हर शहर में एक स्कूल को ‘नंबर वन स्कूल इन स्पोर्ट्स’ का प्रतिष्ठित खिताब मिलेगा।
‘वायाकोम 18 के साथ साझेदारी वास्तव में ऐतिहासिक पल है, जो भारतीय स्कूल स्पोर्ट्स को बढ़ावा देगी। देश अपने युवा एथलीट्स की अतुल्य प्रतिभा को देखने के लिए तैयार है।’ एसएफए के संस्थापकों विश्वास चोकसी और ऋषिकेश जोशी ने कहा। ‘‘इस कंटेंट के प्रसारण के माध्यम से हम दर्शकों को भावी चैम्पियनों की यात्रा देखने का मौका प्रदान करना चाहते हैं। एसएफए चैम्पियनशिप्स स्कूल एथलीट्स के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाओं को सुलभ बनाकर, मैच वीडियोज़, एनालिटिक्स एवं अन्य रूझानों के माध्यम से उन्हें खेलों का अन्तर्राष्ट्रीय अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर है। हर एपिसोड शहर की एनर्जी और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा और दर्शाएगा कि किस तरह एथलीट्स अपने स्कूल के लिए ‘नंबर वन स्कूल इन स्पोर्ट्स’ का खिताब हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं।’’
एसएफए चैम्पियनशिप्स भारत की सबसे बड़ी मल्टी-स्पोर्ट स्कूल प्रतियोगिताएं हैं, जो युवाओं को रोमांचक एवं प्रेरक खेल अनुभव के माध्यम से अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का मौका देती है। ये प्रतियोगिताएं भारत में स्कूल स्पोर्ट्स में नया बदलाव ला रही हैं। अगले पांच सालों में 50 शहरों में 150 चैम्पियनशिप्स के आयोजन का लक्ष्य तय किया है। एसएफए चैम्पियनशिप्स ने एक बटन क्लिक कर प्रतिभा की खोज के लिए मंच प्रदान किया है और 2023-24 सीज़न के चार महीनों में 10 एसएफए चैम्पियनशिप्स में दो लाख एथलीट्स को हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।