मेडीबडी और आदित्य बिरला फाइनेंस ने हाउसिंग फाइनेंस उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया एक्सक्लूसिव हेल्थकेयर प्लान

राष्ट्रीय, 23 नवंबर 2023:  भारत का सबसे बड़ा डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफार्म, मेडीबडी और हाउसिंग फाइनेंस में एक अग्रणी कंपनी आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने साथ मिलकर एबीएचएफएल के उपभोक्ताओं के लिए एक्सक्लूसिव हेल्थकेयर प्लान शुरू किया है। मेडीबडी के एक विशेष प्लान के ज़रिए उपभोक्ताओं को किफायती और आसानी से उपलब्ध होने योग्य स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रस्तुत करना इस रणनीतिक सहयोग का लक्ष्य है।

मेडीबडी और आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस के बीच सहयोग ने एक एफिनिटी पार्टनरशिप स्थापित की है। इस फ्रेमवर्क में, एबीएचएफएल के उपभोक्ता पोर्टल पर साइन इन करने पर विशेष प्लान के लाभ ले पाएंगे। एबीएचएफएल की हाउसिंग लोन सेवाओं के अलावा यह एक अतिरिक्त लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। मेडीबडी बहुत ही कम कीमत में, मात्र 299 रुपयों में स्वास्थ्य देखभाल की विशेष सेवाएं प्रदान करेगा, जिनमें ओपीडी, लैब टेस्ट्स में 1000 रुपयों के लाभ, हेल्थ पैकेजेस और फार्मेसी में होने वाले खर्च पर 500 रुपयों की छूट शामिल हैं। मेडीबडी एबीएचएफएल का एकमात्र और विशेष हेल्थकेयर पार्टनर होगा। मेडीबडी प्लान को सभी एबीएचएफएल उपभोक्ताओं को उनके पोर्टल पर एक डिफ़ॉल्ट ऑफरिंग के रूप में, बहुत ही आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा। इस साझेदारी की शर्तों को एबीएचएफएल के उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
इस सहयोग के बारे में मेडीबडी के सह-संस्थापक और सीईओ श्री सतीश कन्नन ने कहा, "आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस के साथ हमारी साझेदारी ने हमें उनके उपभोक्ताओं को हमारे अनोखे हेल्थकेयर लाभ प्रदान करने में सक्षम बनाया है। इस सहयोग के ज़रिए हम अपनी पहुंच को और भी अधिक उपभोक्ताओं तक लेकर जाना चाहते हैं, उन्हें किफायती दरों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं देना चाहते हैं। यह साझेदारी मेडीबडी के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, एक अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के साथ यह हमारा पहला वेंचर है। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी दोनों कंपनियों के लिए लाभकारी साबित होगी।"
भारत में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं नहीं मिल पाती हैं, इस वजह से हमारे देश में लोगों की ज़रूरतों और उन्हें पूरा करने के लिए उपलब्ध सेवाओं के बीच काफी बड़ा अंतर है। इस विशेष प्लान के साथ, मेडीबडी और आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस किफायती स्वास्थ्य देखभाल समाधानों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। खास कर, जिन्हें महंगी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं आसानी से नहीं मिल पाती हैं ऐसे उपभोक्ताओं तक वह अपनी सेवाओं को पहुंचाना चाहते हैं।


Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन