एनटीपीसी ने ब्रांडन हॉल ग्रुप के एक्सीलेन्स इन टेक्नोलॉजी अवॉर्ड्स में जीते दो सिल्वर अवॉर्ड्स
नई दिल्ली, 11 दिसम्बर, 2023 : भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी एनटीपीसी को 7 दिसम्बर, 2023 को ब्रांडन हॉल ग्रुप के एक्सीलेन्स इन टेक्नोलॉजी अवॉर्ड्स 2023 में विजेता घोषित किया गया। एनटीपीसी टेक्नोलॉजी अवॉर्ड्स कैटेगरी में दो पुरस्कार जीतने वाली भारत की एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम बन गई है।
कंपनी को दो कैटेगरीज़- ‘‘बेस्ट अडवान्स इन कॉर्पोरेट वैलबींग टेक्नोलॉजी’ और ‘बेस्ट अडवान्स्ड इन ऑगमेन्टेड एण्ड वर्चुअल रिएल्टी’ में प्रतिष्ठित सिल्वर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। यह सम्मान इनोवेशन एवं तकनीकी उत्कृष्टता के लिए एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और एनटीपीसी को कॉर्पोरेट कल्याण एवं उभरती तकनीकों में अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित करता है।
‘बेस्ट अडवान्स इन कॉर्पोरेट वैलबींग टेक्नोलॉजी’ कैटेगरी में सिल्वर अवॉर्ड एनटीपीसी को इंडीविजु़अल सेंट्रिक हेल्थकेयर इकोसिस्टम के डिज़ाइन के लिए दिया गया, जो एनटीपीसी की साईट्स पर विविधता की सीमाओं को दूर कर विभिन्न लोकेशनों पर सभी कर्मचारियों के लिए प्रभावी मेडिकल सर्विसेज़ उपलब्ध कराता है, इस तरह कर्मचारी अपने बेहतर स्वास्थ्य के साथ कंपनी के लक्ष्यों को हासिल करने में योगदान दे सकते हैं। इसी का उदाहरण है, सितम्बर में अपोलो ऑस्पिटल्स के साथ साझेदारी में नौ एनटीपीसी स्टेशनों में टेली कन्सलटेशन, टेली-आईसीयू और टेली- एमरजेन्सी सर्विसेज़ की शुरूआत के साथ कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्यसेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया। यह पहल ‘पीएलएफ यानि प्लांट लोड फैक्टर से पहले लोगों को महत्व देने के एनटीपीसी के दृष्टिकोण को दर्शाती है, इससे स्पष्ट है कि एनटीपीसी अपने कर्मचारियों, उनके आश्रितों और विस्तारित कार्यबल की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण को प्राथमिकता देती है।
‘बेस्ट अडवान्स्ड इन ऑगमेन्टेड एण्ड वर्चुअल रिएल्टी’ कैटेगरी में सिल्वर अवॉर्ड एनटीपीसी को आधुनिक टेक्नोलॉजी में लीडर बनने के लिए दिया गया। कोविड के बाद कारोबारों की वर्चुअलाइज़ेशन संबंधी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी ने महसूस किया कि एआर/वीआर कार्यबल की क्षमता निर्माण को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसी के मद्देनज़र ‘आईगुरू’ के तहत एनटीपीसी में कई पहलें की गई हैं। शुरूआत में एक पायलट प्रोजेक्ट किया गया और इसके शानदार परिणाम मिले। इसके बाद विभिन्न पावर प्लांट्स में स्थित सभी प्रशिक्षण केन्द्रों में उपकरणों एवं मोड्यूल्स की व्यापक रेंज से युक्त कई ‘आईगुरू’ लैब्स बनाए गए। फैकल्टी सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए ‘ट्रेन द ट्रेनर’ प्रोग्राम की व्यवस्था की गई। इन तकनीकी समाधानों के साथ व्यवस्थित दृष्टिकोण के चलते प्रक्रियाओं एवं कार्यबल का कौशल सुधार हुआ और बड़े पैमाने पर कारोबारों की ज़रूरतें पूरी हुईं।’
यूएस का ब्रांडन हॉल ग्रुप एक प्रोफेशनल डेवलपमेन्ट कंपनी है जो लर्निंग एवं टैलेंट कर्मचारियों और संगठनों को डेटा, अनुसंधान, रूझान एवं सर्टिफिकेशन देती है। पिछले 30 सालों से ब्रांडन हॉल ग्रुप ने दुनिया भर के संगठनों में पहचान कर उन्हें सशक्त और सर्टिफाईड किया है, और 10 मिलियन से अधिक कर्मचारियों के विकास को प्रभावित किया है। उनका एचसीएम एक्सीलेन्स प्रोग्राम संगठनों की लर्निंग और प्रतिभा को पहचानने वाला पहला प्रोग्राम है और इस गोल्ड स्टैण्डर्ड अवार्ड को ‘एकेडमी अवॉर्ड्स ऑफ ह्युमन कैपिटल मैनेजमेन्ट’ के नाम से जाना जाता है। यह पुरस्कार उन सर्वश्रेष्ठ संगठनों को दिया जाता है जिन्होंने ऐसे प्रोग्राम, रणनीतियां, प्रक्रियाएं, व्यवस्थाएं और उपकरण सफलतापूर्वक विकसित किए हों जिनके बेहतरीन परिणाम प्राप्त हुए हैं। इस पुरस्कार के लिए दुनिया भर के लघु, मध्यम एवं बड़े संगठनों एवं विश्वस्तरीय उद्यमों, सरकारी, गैर लाभ संगठनों से आवेदन प्राप्त हुए।