वी ने लॉन्च किए स्पेशल आईपीएल ऑफर्सः प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए डिस्काउन्ट्स और एक्स्ट्रा डेटा

मुंबई, 23 मार्च, 2024: देश में क्रिकेट का बुखार अपने चरम पर है और प्रशंसक अपनी पसंदीदा आईपीएल टीमों को समर्थन देने के लिए उत्सुक हैं, इस बीच प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वी लेकर आए हैं नए आकर्षक स्पेशल डिस्काउन्ट ऑफर और एडिशनल/ बोनस डेटा पैकेज, जिनके साथ वी के उपभेक्ता आईपीएल के इस सीज़न क्रिकेट देखने का बेहतरीन अनुभव पा सकेंगे।

वी के प्रीपेड उपभोक्ता अब डिस्काउन्ट और डेटा ऑफर्स की रेंज  का लाभ उठा सकते हैं। लाईव मैच स्ट्रीमिंग हो, हाईलाईट्स या लेटेस्ट स्कोर पर अपडेट, वी हर किसी की ज़रूरत और पसंद के अनुसार विकल्प लेकर आया है, ताकि उपभोक्ता डेटा की चिंता किए बिना क्रिकेट देखने का बेहतर अनुभव पा सकें।

ये ऑफर्स एक्सक्लुज़िव रूप से सिर्फ वी ऐप पर उपलब्ध हैः

ऽ           रु 1449 पैक (1.5 जीबी प्रति दिन, वैलिडिटीः 180 दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स)  के साथ उपभोक्ताओं को रु 50 का डिस्काउन्ट मिलेगा। वहीं रु 3199 पैक (2 जीपी प्रति दिन, वैलिडिटीः 365 दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 1 साल के लिए एमज़ॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन) के साथ उपभोक्ता रु 100 का डिस्काउन्ट पा सकते हैं।

  • इसके अलावा रु 699 पैक (3 जीबी प्रति /दिन, वैलिडिटीः 56 दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स) के साथ उपभोक्ता रु 50 की छूट पा सकते हैं। यह पैक सुनिश्चित करेगा कि पर्याप्त डेटा के साथ आईपीएल देखने में किसी तरह की रूकावट न आए।
  • वी ऐप रु 181 पैक पर 50 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा और रु 75 के पैके पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा का ऑफर भी लाया हैं
  • इन ऑफर्स के अलावा कई आकर्षक डेटा पैक भी पेश किए गए हैं, जहां यूज़र रु 298 के पैक (28 दिन) पर 50 जीबी डेटा और रु 418 के पैक (56 दिन) पर 100 जीबी डेटा पा सकते हैं।

वी ने चुनिंदा रीचार्ज प्लान्स पर अतिरिक्त डेटा ऑफर्स भी पेश किए हैं जो 21 मार्च 2024 से 1 अप्रैल 2024 तक सभी प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए वैलिड हैं।

उपरोक्त ऑफर्स के अलावा कई और ऑफर्स भी सिर्फ वी ऐप पर यूज़र्स के लिए एक्सक्लुज़िव रूप से उपलब्ध हैं। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: 

https://vi.app.link/rcf5

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन