बैंक ऑफ इंडिया ने लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये जुटाए 5,000 करोड़ रुपये

मुंबई, 23 जुलाई, 2024 – सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक- बैंक ऑफ इंडिया ने आज एनएसई इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर 7.54% प्रति वर्ष की दर से लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बेस इश्यू का आकार 2,000 करोड़ रुपये था, जिसमें 3,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन था। बैंक को कुल 127 बोलियां मिलीं, जिनकी कीमत 15,318 करोड़ रुपये थी। इनमें से 57 सफल बोलीदाता थे, जिनकी कीमत 5,000 करोड़ रुपये थी।

लॉन्ग टर्म बॉन्ड के जरिये जुटाई गई राशि का इस्तेमाल आरबीआई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर सब-सेक्टर और किफायती आवास में लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा। इस इश्यू के जरिये बैंक द्वारा जुटाई गई राशि किसी खास प्रोजेक्ट के लिए नहीं है।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

जयपुर की महिला सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम

अंबुजा सीमेंट्स ने मारवाड़ मूंडवा के किसानों को खेत तालाबों और सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से सशक्त बनाया, जल दक्षता और संचयन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम