तनाएरा ने जयपुर में खोला अपना पहला स्टोर

जयपुर, 23 जुलाई, 2024: टाटा की प्रोडक्ट तनाएरा ने जयपुर में पहले और राज्य में अपने दूसरे स्टोर के लॉन्च के साथ राजस्थान में अपना विस्तार किया है। शहर के साड़ी पारखियों के लिए पेश किया गया यह स्टोर मालवीय नगर स्थित हॉरिज़न टॉवर में 2100 वर्गफीट में फैला है। स्टोर का उद्घाटन तनाएरा के रीटेल हैड श्री अनिरबन बैनर्जी की मौजूदगी में किया गया। 

तनाएरा का नया स्टोर आधुनिक डिज़ाइन एवं क्षेत्रीय सौंदर्य के संयोजन के साथ शहर के खरीददारों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। स्टोर में ब्राइडल शॉपिंग के लिए विशेष वैडिंग ज़ोन है, जहां भव्य बनारसी और कांजीवरम साड़ियां पेश की गई हैं। बनारसी, अपने आकर्षक ब्रोकेड और चमकदार ज़री के काम के साथ समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की अभिव्यक्ति करता है, वहीं कांजीवरम वाइब्रेन्ट कलर्स और बोल्ड पैटर्न्स के साथ मनमोहक प्रतीत होता है। पारम्परिक भव्यता और आधुनिकता का संयोजन तनाएरा का नया स्टोर ब्राइडल शॉपिंग का यादगार अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। 

जयपुर के समृद्ध सौंदर्य का सार तनाएरा का नया स्टोर शहर की परिधानों की कारीगरी का जश्न मनाता है, जहां कुशल कारीगरों की कई पीढ़ियां पारम्परिक कारीगरी के परिधान लाती रहीं हैं। भारतीय बुनाई का कलेक्शन मजमोहक डिज़ाइन, शानदार बनावट और आकर्षक रंगों में पेश किया गया है। स्टोर में परिधानों की व्यापक रेंज जैसे शुद्ध सिल्क और कॉटन इकत, कोटा डोरिया, आकर्षक चंदेरी, माहेश्वरी, बनारसी, टसर, जामदानी, कांजीवरम, साउथ सिल्क, संबलपुरी और वीगन कलेक्शन एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।

मनमोहक और आकर्षक स्टोर आधुनिक एवं सदाबहार परिधानों का तालमेल लेकर आता है, जहां जयपुर के विवेकपूर्ण उपभोक्ताओं के लिए शुद्ध एवं प्राकृतिक फैब्रिक से बनी हस्तनिर्मित साड़ियों, ब्लाउज़, रैडी-टू-वियर और अनस्टिच्ड कुर्ता सेट की व्यापक रेंज पेश की गई है।

लॉन्च के अवसर पर तनाएरा के रीटेल हैड श्री अनिरबन बैनर्जी ने कहा ‘‘गुलाबी नगरी में अपने नए तनाएरा स्टोर की ओपनिंग करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। स्थानीय टेक्सटाईल उद्योग एवं बुनाई की विभिन्न तकनीकों के लिए विख्यात इस शहर में, हम हस्तनिर्मित बुनाई के व्यापक कलेक्शन के साथ भारत की समृद्ध टेक्सटाईल धरोहर को लाना चाहते हैं। इस स्टोर के साथ, हमने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक ही छत के नीचे भारत की सर्वश्रेष्ठ बुनाई की परम्परा को लाने का लक्ष्य रखा है।’

इस खास मौके पर तनाएरा अपने उपभोक्ताओं को हर खरीद पर एक्सक्लुज़िव उपहार दे रही है।  

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन