कल्पतरु लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी

डीआरएचपी लिंक https://www.icicisecurities.com/Upload/ArticleAttachments/Kalpataru%20Limited_DRHP.pdf

कल्पतरु लिमिटेड ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (“सेबी”) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (“डीआरएचपी”) दाखिल किया है। कल्पतरु लिमिटेड महाराष्ट्र के मुंबई महानगर क्षेत्र (“एमएमआर”) में एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर है और एमएमआर में सभी माइक्रो-मार्केट में मौजूद है (स्रोत: एनारॉक रिपोर्ट)। कंपनी एक एकीकृत रियल एस्टेट विकास कंपनी है जो रियल एस्टेट विकास से जुड़ी सभी प्रमुख गतिविधियों में शामिल है, जिसमें भूमि की पहचान और अधिग्रहण (या उसके विकास अधिकार), योजना, डिजाइनिंग, निष्पादन, बिक्री और उनकी परियोजनाओं का विपणन शामिल है।

कंपनी के आईपीओ में 1590 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम शामिल है।

कंपनी ने शुद्ध आय का उपयोग कंपनी और उनकी सहायक कंपनियों द्वारा लिए गए कुछ उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व-भुगतान तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने का प्रस्ताव किया है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन