डांडिया पर थिरके जयपुरवासी



सितारों से रोशन हुआ नवरस गरबा महोत्सव 

जयपुर। गरबा के उत्साह और डांडियों की खनक के बीच जयपुरवालों ने पिंकसिटी में गुलाबी रंगत बिखेरी। अवसर था मानसरोवर स्थित केसर महल गार्डन में आयोजित किए जा रहे द संगीत मेकर संस्था की और से आयोजित नवरस गरबा महोत्सव क। जहां नारी शक्ति, स्वच्छता और गुजराती परम्परा की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में मॉडलिंग, ग्लैमर और कॉरपोरेट वर्ल्ड की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। डांडिया महारास के आयोजक आर्यन उर्फ मनीष के अनुसार इन सभी उपस्थित लोगों ने जयपुर की जनता को नवरात्रि की बधाई दी। अतिथियों में राजीव केदारनाथ, सतेन्द्र यादव और अमित शामिल हुए। कार्यक्रम के संचालक मंडल में आर्यन, धर्म, अर्पित, पंकज और आयुष उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन