वोडाफोन आइडिया ने नोकिया नेटगार्ड एंडपॉइन्ट डिटेक्शन एण्ड रिस्पॉन्स के साथ अपने भारतीय नेटवर्क की सुरक्षा को बनाया मजबूत
एस्पू, फिनलैण्ड- भारत के सबसे बड़े टेल्को ऑपरेटर्स में से एक वोडाफोन आइइडिया ने अपने ग्राहकों एवं एंटरप्राइज़ उपभोक्ताओं के लिए साइबर खतरे एवं सुरक्षा संबंधी संवेदनशीलताओं के खिलाफ नेटवर्क सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए नोकिया नेटगार्ड एंडपॉइन्ट डिटेक्शन एण्ड रिस्पॉन्स (ईडीआर) के साथ हाथ मिलाया है।
खासतौर पर टेल्को के लिए पेश किया गया थ्रेट डिटेक्शन स्यूट नेटगार्ड ईडीआर, वोडाफोन आइडिया को रियल-टाईम ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग उपलब्ध कराएगा, जिससे एंडपॉइन्ट-संबंधित सुरक्षा की घटनाओं को जल्द से जल्द पहचानने और कम करने में मदद मिलेगी। इससे सुरक्षा संबंधी खामियों को दूर किया जा सकेगा, टेस्टिंग की आवश्यकता कम हो जाएगी, साथ ही पूरे ऑपरेशनल टेक्नोलॉजी नेटवर्क में सुरक्षित एंडपॉइन्ट्स के परफोर्मेन्स एवं सेवाओं की सतत उपलब्धता को बनाए रखते हुए संचालन की लागत को अनुकूलित किया जा सकेगा।
नेटगार्ड ईडीआर- की वेंडर-एग्नॉस्टिक क्षमता, वोडाफोन आइडिया के मौजूदा सुरक्षा उपकरणों एवं प्रक्रियाओं के साथ मिलकर ऑपरेटर की नेटवर्क सुरक्षा तथा वोडाफोन आइडिया के आधुनिक सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर को सशक्त बनाएगी।
शुरूआत में यह तैनाती वोडाफोन आइडिया के 4G नेटवर्क को कवर करेगी, धीरे-धीरे ऑपरेटर के 5G नेटवर्क को भी कवर किया जाएगा।
जगबीर सिंह, चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ), वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘वोडाफोन आइडिया नेटवर्क विस्तार के अगले चरण के लिए प्रतिबद्ध है और सुनिश्चित करती है कि हमारे आधुनिक समाधान उपभोक्ताओं को बेजोड़ कनेक्टिविटी और सुरक्षा प्रदान करें। हम नोकिया के साथ इस यात्रा की शुरूआत करने जा रहे हैं, हम ऐसे नेटवर्क के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित करेंगे जो उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने, तथा डिजिटल रूपान्तरण के साथ सुरक्षा संबंधी जोखिमों को हल करने में भी सक्षम हो।’
मथन बाबु कसिलिंगम, चीफ़ इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर एवं डेटा प्राइवेसी ऑफिसर, वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘साइबर खतरों की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए वोडाफोन आइडिया अपने उपभोक्ताओं के लिए टेलीकॉम संबंधी सुरक्षा और प्रबधन प्रणाली की पहचान को प्राथमिकता देती है। नोकिया नेटगार्ड ईडीएस इस दिशा में हमारी क्षमता को बढ़ाने और हमारे उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।’’
अरविंद खुराना, इंडिया मार्केट लीडर, क्लाउड एण्ड नेटवर्क सर्विसेज़, नोकिया ने कहा, ‘‘नेटगार्ड ईडीआर, वोडाफोन आइडिया को साइबर खतरों से आधुनिक सुरक्षा और प्रतिक्रिया क्षमता प्रदान करेगा, जो साइबर खतरों की बढ़ती संभावना को देखने के लिए ज़रूरी है। सहज इंटीग्रेशन एवं रियल-टाईम मॉनिटरिंग के साथ नेटगार्ड ईडीआर ऑपरेटर की ओटी संरचना को सशक्त बनाकर टेलीकॉम नेटवर्क को सुरक्षित रखने और सेवाओं की निरंतरता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’