लोक सभा के स्पीकर श्री ओम बिरला ने कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के दृष्टिकोण की सराहना की
नेशनल, 11 जनवरीः लोक सभा के माननीय स्पीकर श्री ओम बिरला ने 100 साल पुराने रिवरसाईड स्टुडियो ट्रस्ट को कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल सेंटर में बदलने के लिए वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के दृष्टिकोण की सराहना की। थेम्स नदी के उत्तरी किनारे पर स्थित विश्वविख्यात ग्लोबल सेंटर ऑफ आर्ट्स में सभा को सम्बोधित करते हुए, श्री बिरला ने कहा कि यह स्टुडियो दुनिया भर के कलाकारों एवं परफोर्मर्स को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा। विभिन्न महाद्वीपों में कला, संस्कृति एवं इनोवेशन को एक दूसरे के साथ जोड़ने के प्रयास में वेदांता ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन अनिल अग्रवाल अब इस आइकोनिक रिवरसाईड स्टुडियोज़ के मालिक होंगे।
‘मैं श्री अग्रवाल को धन्यवाद देना चाहूंगा, जो इतने प्रतिष्ठित मंच पर कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं। दुनिया भर के कलाकारों को अब लंदन के इस सेंटर से संस्कृति एवं कला के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।’ श्री बिरला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘रिवरसाईड स्टुडियोज़ ट्रस्ट इन कलाकारों की प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए विश्वस्तरीय मंच की भूमिका निभाएगा।’
श्री बिरला ने कला, संस्कृति एवं इनोवेशन के संयोजन के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने वाले प्रतीक के रूप में रिवरसाईड स्टुडियोज़ की सराहना की।
इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए वेदांता के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘‘रिवरसाईड स्टुडियोज़ में श्री ओम बिरला का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। उनका दृष्टिकोण और नेतृत्व हमें न सिर्फ आर्थिक साझेदारियों बल्कि हमारी साझा सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के माध्यम से भारत एवं यूके के संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।’
लोक सभा के माननीय स्पीकर ने शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और बच्चों के समग्र विकास की दिशा में वेदांता के अग्रणी प्रयासों की भी सराहना की। गौरतलब है कि वेदांता ने आंगनवाड़ियों को नंदघरों में बदलकर इस दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं।
‘नंदघर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं पोषण उपलब्ध कराते हैं। इस तरह के प्रयास समाज के वंचित वंर्गों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण हैं।’ उन्होनें कहा।
दौरे का समापन प्रतिष्ठित रिवरसाईड स्टुडियोज़ के गाइडेड टूर के साथ हुआ, जहां श्री ओम बिरला ने कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस सेंटर की समृद्ध धरोहर की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेंटर सांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ाने एवं लोगों के बीच के संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
अनिल अग्रवाल रिवरसाईड स्टुडियोज़ में श्री ओम बिरला का विज़िट भारत एवं यूके विकसित होते संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास है। यह सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा देने और आपसी समृद्धि के भविष्य की नींव तैयार करने के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करता है।