वी ने लॉन्च किया भारत का पहला ट्रूली अनलिमिटेड डेटा प्लान, ‘नॉनस्टॉप हीरो’
आज की हाइपरकनेक्टेड दुनिया में बिना रूकावट के डेटा का एक्सेस बेहद ज़रूरी हो गया है। काम से लेकर पढ़ाई, स्वास्थ्य, मनोरंजन, जीवनशैली तक मोबाइल डेटा आज हर काम के लिए ज़रूरी है, ऐसे में चिंतामुक्त और भरोसेमंद डेटा की मांग पहले की तुलना में कई गुना बढ़ गई है। इसी ज़रूरत को पूरा करने के लिए भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज देश के पहले ट्रूली अनलिमिटेड डेटा प्लान नॉन-स्टॉप हीरो के लॉन्च की घोषणा की है*।
प्रीपेड उपभोक्ताओं की डेटा कोटा संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया नॉनस्टॉप हीरो प्लान वैलिडिटी की पूरी अवधि के दौरान चिंतामुक्त डेटा का अनुभव प्रदान करेगा।
भारत डेटा में बदलाव के दौर से गुज़र रहा है। हाल ही में सेंटर फॉर डिजिटल इकोनोमी एण्ड पॉलिसी रीसर्च द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले दशक के दौरान डेटा की खपत 288 गुना बढ़ गई है। टीआरएआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक देश में किफ़ायती स्मार्टफोन्स की बढ़ती पहुंच के साथ इंटरनेट सब्सक्राइबरों की संख्या मार्च 2023 में 88.1 करोड़ से बढ़कर मार्च 2024 में 95.4 करोड़ तक पहुंच गई और प्रति यूज़र मासिक डेटा का औसत उपयोग मार्च 2024 में बढ़कर 20.27 जीबी तक पहुंच गया।
वी का नॉनस्टॉप हीरो प्लान विभिन्न प्रकार के रीचार्ज पैक के साथ सही मायनों में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 100 एसएमएस/दिन और ओटीटीटी फायदों के साथ हाई-स्पीड कनेक्टिविटी की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।
हाल ही में ओपनसिगनल द्वारा जारी 4G नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट नवम्बर 2024 में वी को भारत के सर्वश्रेष्ठ 4G नेटवर्क प्रदाता के रूप में मान्यता दी गई है, रिपोर्ट के मुताबिक वी डेटा स्पीड, वॉइस, गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग में उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान कर रहा है। यह नई पेशकश उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देने, उन्हें बिना किसी सीमा के डिजिटल रेवोल्यूशन के साथ सशक्त बनाने की वी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अपने उपभोक्ता उन्मुख दृष्टिकोण पर बात करते हुए अवनीश खोसला, सीएमओ, वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘वी में हम उपभोक्ताओं के लिए ऐसे आधुनिक समाधान लेकर आते हैं जो उनकी बदलती ज़रूरतों को पूरा कर सकें। नॉनस्टॉप हीरो के लॉन्च के साथ हम डेटा एक्सेस के नए बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं और हमारे उपभोक्ताओं को बिना किसी रूकावट के डिजिटल अनुभव के साथ सशक्त बना रहे हैं।’ मात्र रु 365 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध नॉनस्टॉप हीरो प्लान वर्तमान में आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपलब्ध होगा तथा उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों के अनुसार उन्हें विभिन्न रीचार्ज पैक के फायदे उपलब्ध कराएगा।
*वी नॉनस्टॉप हीरो केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए है तथा किसी भी संस्था द्वारा कमर्शियल उपयोग के लिए नहीं है।
Here is the list of recharge packs on which Vi Nonstop Hero benefits are applicable:
MRP | Benefit | Validity |
365 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day | 28 Days |
379 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day | 1 Month |
449 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day+ Subscription to Vi Movies & TV | 28 Days |
649 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day | 56 Days |
979 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day+ Subscription to Vi Movies & TV | 84 Days |
469 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day +3month subscription to Disney+ Hotstar | 28 Days |
994 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day +3month subscription to Disney+ Hotstar | 84 Days |
996 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day +90 Days subscription to Amazon Prime LITE | 84 Days |
1198 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day + Subscription to Netflix | 70 Days |
407 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day + Subscription to SunNxt | 28 Days |
408 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day + Subscription to SonyLiv | 28 Days |
997 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day + Subscription to SunNxt | 84 Days |
998 | Unlimited Data & Voice+100SMS/Day + Subscription to SonyLiv | 84 Days |