Posts

Showing posts with the label Bank

बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 73 वीं छमाही बैठक का हुआ जयपुर में आयोजन

Image
आशा पटेल जयपुर.  28  जनवरी को  बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर  की 73 वीं छ माही बैठक का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया । इस बैठक में सदस्य बैंकों में राजभाषा कार्यान्वयन की विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई ।  बैठक में महेन्द्र सिंह महनोत,महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष,  आर सी यादव, उप महाप्रबंधक व उपाध्यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर   प्रदीप बाफना, उप महाप्रबंधक नेटवर्क जयपुर,    नरेन्द्र कुमार मेहरा, सहायक निदेशक, गृह मंत्रालय  राजभाषा विभाग, भारत सरकार, बी के त्रिपाठी ( महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर ) सुशील सिंघल ( उप महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर ) व  संजय सिंह ( उप महाप्रबंधक व प्रमुख, राजभाषा विभाग ) प्रधान कार्यालय, बड़ौदा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मार्गदर्शन दिया । बैठक के अंत में समिति की पत्रिका “ बैंक ज्योति ” एवं विशेष प्रकाशन “ जयपुर संदर्भ “ सहित समिति के क्यू आर कोड का विमोचन कार्यपालकों के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन समिति सचिवालय द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन  सुधीर साहु , मुख्य प्रबन्धक, राजभाषा ,...