विशेष मेकअप ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से युवा महिलाओं के उद्यमशीलता के सपनों को बढ़ावा देता है नायका प्रो
मुंबई, 11 मार्च, 2023- ब्यूटी प्रोफेशनल्स के लिए नायका के कंटेंट और कॉमर्स प्लेटफॉर्म नायका प्रो ने युवा महिलाओं के उद्यमशीलता के सपनों को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम उठाते हुए निम्न आय वर्ग की 12 युवतियों को विशेष मेकअप ट्रेनिंग देने के लिए चुना। 3 दिन के इस विशेष मेकअप ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए नायका ने प्रसिद्ध मेकअप कलाकार काजोल आर पासवान के साथ साझेदारी की। यह साझेदारी नायका प्रो की #GroWithPRO फिलॉस्फी के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य ब्यूटी और ग्रूमिंग में करियर के माध्यम से लोगों को आजीविका बनाने में सशक्त बनाना है। नायका प्रो ने इस पाठ्यक्रम के लिए असाधारण रूप से प्रतिभाशाली और युवा महिलाओं की पहचान करने और उन तक पहुंचने के लिए मुंबई स्थित युवा-नेतृत्व वाले संगठनों, प्रोजेक्ट बाला और जूनून के साथ भागीदारी की। ये स्वयंसेवी संगठन कम आय वर्ग के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम करते हैं और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखते हैं। इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम # EmbraceEquity- by leveling the playing field...