Posts

Showing posts with the label Religion

प्रायश्चित पूजन के साथ पंचदेव प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज

Image
- परम पूज्य डॉ. गुणप्रकाश चैतन्य जी महाराज ने संपादित किया पूजन  भादरा। अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ व स्वामी करपात्री फांउडेशन के तत्वावधान में यज्ञ सम्राट श्री प्रबल जी महाराज की कुटिया में बुधवार को तीन दिवसीय पंचदेव प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज हो गया। 100 कुंडीय पंचदेव महायज्ञ, श्रीमद भागवत कथा एवं पंचदेव प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व देह शुद्धि के लिए प्रायश्चित पूजन के साथ यज्ञ मंडप प्रवेश करके सभी वैदियों का आह्वान एवं स्थापना की गई। साथ ही पूज्य यज्ञ सम्राट श्री प्रबल जी महाराज के संकल्प को साकार रूप में क्रियान्वित कर रहे परम पूज्य डॉ. गुणप्रकाश चैतन्य जी महाराज ने समस्त नगरवासियों के प्रतिनिधि रूप में रहकर पूजन संपादित किया। भगवान सूर्य नारायण, भगवान विष्णु, मां दुर्गा, गणेश जी महाराज, नंदीश्वर भगवान की दिव्य विग्रह को जलाधिवास, घ्रताधिवास व धूपाधिवास आदि वैदिक परम्परा से यजन किया गया।  आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा  महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत 9 फरवरी को लुहारीवाला अतिथि सदन से दोपहर 2 बजे 5100 महिलाओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। परम पूज्य डॉ. गुणप्रकाश चैतन्य जी म...

अस्तित्व का प्रयास, इस दिवाली रौशन हो हर परिवार

Image
जयपुर ,28 अक्टूबर 2022: इस भौतिक युग में जहां हर व्यक्ति सिर्फ अपने लिए सोच रहा है वहीं अस्तित्व फाउंडेशन निरंतर समाज के बेहतरी के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज पुनः अस्तित्व ने एक अनोखी पहल की। इस दिपावली के अवसर पर अस्तित्व ने उन नौनिहालों के जीवन में रौशनी भरने की कोशिश की जिनकी हर दिपावली पैसे के अभाव में फीकी रहती है। परंतु इस बार उनकी दिपावली फीकी नहीं लगेगी। क्योंकि आज अस्तित्व  फाउंडेशन के बैनर तले पटना मे राम कृष्णा नगर के पास रहने वाले गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच दिपावली के अवसर पर उपहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। बच्चों के बीच मिट्टी के दिये, तथा मिठाई के रूप में उपहार का वितरण किया गया। उपहार प्राप्त करने के पश्चात बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी है। इस अवसर पर अस्तित्व फाउंडेशन के  स्वीटी कुमारी,राजू कुमार मिश्र,   प्रांशु शुभम, उपस्थित रहे। इसके  राजू कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान को देखकर अलौकिक शांति की प्राप्ति हुई है। एक मनुष्य के लिए इससे ज्यादा सुखद अहसास क्या हो सकता है कि उसका एक छोटा सा प्रयास किसी के...

18 अक्टूबर से होगा बहु मंचीय भव्य श्री सम्पूर्ण रामलीला का पाँच दिवसीय आयोजन

Image
जोधपुर,  17 अक्टूबर 2022 ।  जनता के 10 वर्षों का इंतजार खत्म करते हुए श्री रामलीला आयोजन समिति द्वारा प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर, जोधपुर के तत्वावधान में एक बार फिर बहु मंचीय श्री सम्पूर्ण रामलीला का भव्य आयोजन मंगलवार, 18 अक्टूबर से कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर, केशव परिसर में किया जा रहा है। जोधपुरवासियों को एक अलग ही आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने तथा भक्तिमयी रसधारा में सराबोर करने के लिए पूज्य गुरुदेव गोस्वामी सुशील महाराज के कुशल निर्देशन में लाईट एंड साउंड के नवीनतम व आधुनिक प्रयोग पर आधारित श्री सम्पूर्ण रामलीला का नाट्य मंचन आगामी 18 से 22 अक्टूबर तक किया जा रहा है। प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर के अध्यक्ष डॉ. निर्मल गहलोत व स्वागत समिति के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने बताया कि यह लोगों के हृदय में भगवान श्री राम के लिए भक्ति भाव एवं अपार प्रेम का परिणाम ही है कि समिति के उपाध्यक्ष पारस जैन सहित समिति सचिव मिश्रीलाल प्रजापति, व्यवस्थापक हरीश लोहिया, कार्यालय प्रमुख माधवदास वैष्णव, महासचिव रमेश भंडारी, कोषाध्यक्ष अशोक पँवार, सह-कोषाध्यक्ष महावीर...

साम्प्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग

Image
जयपुर. शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की एक मीटिंग देश मे धर्म संसद व अन्य माध्यमों से साम्प्रदायिक वैमनस्यता फैलाई जा रही उसके खिलाफ प्रोफेसर मोहम्मद हसन के निवास पर आयोजित की गई। मीटिंग में सभी ने साम्प्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की साथ ही आगामी 1 माह में साम्प्रदायिक सद्भाव बढ़ाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन तय किए। मीटिंग में इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह,सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमकिशन शर्मा, सेवानिवृत्त न्यायधीश राहुल टेकचंद, गांधीवादी नेता सवाई सिंह,वरिष्ठ पत्रकार व हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सनी सब्सिटियन, जनवादी लेखक संघ के राज्य महासचिव संदीप मील, फिल्मकार दीपक महान,व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता शब्बीर भाई, प्रोफेसर आर पी गर्ग, प्रोफेसर आर ऐ गुप्ता, डॉक्टर नासिर खान, व्यवसायी मजीद साहब, मारिया सेबेस्टियन, प्रोफेसर नसीम काज़ी.वरिष्ठ फोटोग्राफी पत्रकार अजय सोलोमन,लेखक राघवेंद्र सिंह, हरीश करमचंदानी,यास्मीन फारुखी,बसन्त हरियाणा उपस्थित थे

राग-द्वेष को छोड़ सत्य और मैत्री की दिशा में गति करे आदमी: महातपस्वी महाश्रमण

Image
-आचार्य महाश्रमण ने वर्ष 2022 में ‘डबल टू’ का दिया फार्मूला*  -श्रीमुख से नूतन वर्ष के मंगलपाठ श्रवण को अरबन विलेज में उमड़े श्रद्धालु -वर्चुअल रूप से आयोजित कार्यक्रम में अपने आराध्य के प्रेरणा प्राप्त कर निहाल हुई जनमेदिनी जयपुर.  राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर के अरबन विलेज परिसर शनिवार को जनता की विशाल उपस्थिति से जनाकीर्ण बना हुआ था। हो भी क्यों न जन-जन को सन्मार्ग दिखाने वाले, जन-जन में सद्भावना का संप्रसार करने वाले, लोगों को नैतिकता का मूल्य बताने वाले तथा अच्छा जीवन जीने के लिए नशामुक्त रहने की प्रेरणा देने वाले, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, अहिंसा यात्रा प्रणेता, आचार्यश्री महाश्रमणजी इसी स्थान से नूतन वर्ष 2022 के लिए मंगलपाठ प्रदान करने वाले थे। पूर्व निर्धारित समयानुसाार अनवरत गतिमान समय घड़ी के अनुसार जैसे ही 11.21 मिनट हुए वर्चुअल रूप से आचार्यश्री ने नूतन वर्ष 2022 के लिए मंगलपाठ उच्चरित किया तो इस विशाल परिसर में बने भव्य विराट हॉल में बैठी जनता ने आस्था, उल्लास व अहोभाव से अपने आराध्य के वचनामृत से प्र...

अध्यात्म जगत के महासूर्य के ज्योतिचरण से पावन हुआ राजभवन व मुख्यमंत्री आवास

Image
मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वयं कराई आचार्यश्री को गोचरी आशा पटेल  जयपुर. राजधानी जयपुर के पग-पग को अपने चरणरज से पावन बनाने वाले जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के  शान्तिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी  का मंगल स्पर्श पाकर राजभवन  तथा मुख्यमंत्री आवास आध्यात्मिकता के आलोक से जगमगा उठे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सपरिवार अपने परिवार के साथ आचार्यश्री के दर्शन, उपासना व मंगल वचनामृत से लाभान्वित होने के उपरान्त अपने हाथों से आचार्यश्री को गोचरी भी कराई तो वहीं राजस्थान के राज्यपाल  कलराज मिश्र को भी आचार्यश्री के दर्शन और मंगलप्रेरणा से लाभान्वित होने का अवसर मिला। इसके अलावा आचार्यश्री राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के आवास और भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के आवास पर भी पधारकर पावन प्रेरणा प्रदान की। तदुपरान्त आचार्यश्री लगभग सात किलोमीटर का विहार कर श्यामनगर स्थित भिक्षु साधना केन्द्र में पधारे। भिक्षु साधना केन्द्र में उपस्थित श्रद्धालुओं को आचार्यश्री ने चार कषायों में मुख्य गुस्से को उपशांत करने की पावन प्रेरणा प्रदान की। 30 दिसम्ब...

‘‘भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति’’ का गठन

Image
जयपुर। राजस्थान के जिला करौली के उपखण्ड हिण्डौन में ग्राम श्री महावीरजी में स्थित सुविख्यात तीर्थ स्थल दिगम्बर जैन अतिषय क्षेत्र श्री महावीरजी में विराजित भगवान महावीर स्वामी की मनोरम प्रतिमाजी का महामस्तकाभिषेक महोत्सव वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री 108 वर्धमानसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आगामी वर्ष 24 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2022 तक वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा ।  इसके लिए ‘‘भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति’’ का गठन किया गया है। इसके कार्यालय का उद्घाटन 25-11-2021 को सायं 6 बजे कुन्दकुन्द सभागार, दिगम्बर जैन नसियॉ भट्टारकजी, नारायणसिंह सर्किल, जयपुर दिगम्बर जैन अतिषय क्षेत्र श्री महावीरजी के अध्यक्ष सुधान्षु  कासलीवाल द्वारा किया गया । उनका अभिनन्दन दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री  सुरेन्द्रकुमार  पाण्ड्या द्वारा तिलक लगाकर एवं भारतवर्षीय दिगम्बर जैन धर्म संरक्षिणी महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष  रमेष  तिजारिया द्वारा माला पहनाकर किया गया ।  दीप प्रज्जवलन महोत्सव समिति के गौरवाध्यक्ष  ए...

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के द्वारा किया गया डांडिया रास और करवा चौथ सेलिब्रेशन

Image
लायन क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर से डांडिया रास और करवा चौथ सेलिब्रेशन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया । क्लब अध्यक्ष सीए कमल जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की आरती  की सुंदर प्रस्तुति के साथ हुआ। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने सुन्दर ट्रेडिशनल परिधान पहने और डांडिया रास का लुत्फ़ उठाया। करवा चौथ की थीम पर महिलाओं ने मनपसंद की मेहंदी डिजायन लगवाए । क्लब सचिव सीए स्वाति सचिन जैन ने बताया कि साथ ही डांस कॉम्पीटीशन भी रखा गया जिसमें मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे और बड़ों के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिता रखी गई। अवॉर्ड्स जैसे बेस्ट कपल डांस, बेस्ट कपल, बेस्ट फीमेल ड्रेस  और बच्चों को भी बहुत आकर्षक इनाम दिए गए , साथ ही सरप्राइज गिफ्ट और प्राइजेज भी दिए गए। क्लब कोषाध्यक्ष सीए सार्थक गुप्ता ने कहा की क्लब के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे संयोजक संयोजक लॉयन सीए अखिल अंकिता भाला एवं लॉयन सीए शरद अर्चना काबरा थे । रात के भोजन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

जन्माष्टमी पर मंडप और हांडी-फोड़ प्रतियोगिता

Image
  जयपुर। श्री राम भक्त हनुमान मंडल द्वारा जन्माष्टमी पर्व पर भव्य महोत्सव जन्माष्टमी पर्व मनाया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी भूमिका निभाई ।  इस प्रोग्राम में सभी ने अपनी अपनी भूमिका निभाकर अपना-अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया जिसमें कान्हा जी और राधा जी को सजाकर कॉलोनी का भ्रमण करवा कर उनको कार्यस्थल में फूलों की बारिश के साथ लाया गया तथा वैदिक मंत्रोचार और समस्त कॉलोनी वासी उनका स्वागत  किया । कार्यक्रम को सफल बनाने के पीछे सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा ।  पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि कान्हा जी का मंडप तथा हांडी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सभी बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किया गया और अंत में कान्हा जी का अभिषेक करके आरती की गई ।

धार्मिक कार्य में खर्च किया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता - आर्यिका विज्ञाश्री माताजी

Image
  -- विधानमंडल कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु किशनगढ़ रेनवाल। कस्बे के श्री मुनीसुव्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर में आर्यिका विज्ञाश्री माता जी के ससंघ सानिध्य में चल रहे शिखर ध्वज कलशारोहण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को मंदिर में श्री मुनीसुव्रत नाथ विधानमंडल कार्यक्रम का आयोजन हुआ |  विधानमंडल पूजा के दौरान आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी रहती है, इसलिए धार्मिक कार्यों में खर्च किया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता है। सभी लोगों को धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए |  इस दौरान श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूम उठे | विधानमंडल कार्यक्रम विधानाचार्य रमेश चंद जैन शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया। इससे पहले झंडारोहण विमल कुमार , पंकज कुमार पटौदी परिवार व  शांति धारा संत कुमार रोहित कुमार रावकां द्वारा की गई | जैन समाज अध्यक्ष विनोद रॉवका, उपाध्यक्ष निर्मल रॉवका ने बताया कि रविवार को शिखर कलशारोहण शांतिनाथ विधान मंडल व भव्य जुलूस का कार्यक्रम आयोजित होगा ।  इस अवसर पर राजेश रॉवका, अरुण रॉवका, महामंत्री विनोद ठोल्या, संजय...