यूनिकॉमर्स ने ई-कॉमर्स कारोबारों के लिए लॉन्च किया एआई टूल UniGPT
30 मार्च, 2024, नई दिल्लीः भारत के प्रमुख ई-कॉमर्स इनेबलमेन्ट SaaS प्लेटफॉर्म्स में से एक यूनिकॉमर्स ने अपने पायलट प्रोजेक्ट UniGPT के लॉन्च की घोषणा की है। यह जनरेटिव एआई प्लेटफॉर्म ई-कॉमर्स विक्रेताओं की समस्याओं को हल कर और ई-कॉमर्स बिक्री से जुड़े सवालों के समाधान कर उन्हें सहयोग प्रदान करेगा। UniGPT के साथ यूनिकॉमर्स ने आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स स्पेस में प्रवेश किया है, कंपनी कारोबारों के ई-कॉमर्स एवं ओमनीचैनल रीटेल संचालन को सक्षम बनाने और उन्हें सहयोग प्रदान करने के लिए अपने समाधानों की रेंज का विस्तार जारी रखे हुए है। UniGPT का उद्देश्य विक्रेताओं को यह समझने में मदद करना है कि किस तरह वे टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपने ई-कॉमर्स संचालन को सुगम बना सकते हैं। वर्तमान में इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यह पहल टेक्नोलॉजी के प्रभावी उपयोग के बारे में यूनिकॉमर्स के मौजूदा एवं भावी यूज़र्स के सवालों को हल उन्हें ज़रूरी सहयोग प्रदान करेगी। UniGPT न सिर्फ विक्रेताओं की विशिष्ट समस्याओं को हल करेगी बल्कि उद्योग जगत के रूझानों के साथ उनके कारोबार के लक्ष्यो...